scriptLatest Jobs: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई | 10th pass govt jobs in state government | Patrika News
जॉब्स

Latest Jobs: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई

Clerk And MTS Jobs 2021:
दसवीं से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए निकली भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि- 09 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।

Feb 25, 2021 / 10:55 pm

Deovrat Singh

jobs.png

Latest Jobs 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर (IPHB) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती मैट्रन, स्टाफ नर्स और क्लर्क सहित अन्य के कुल 100 पदों पर निकाली गई है। इन पदों के लिए 10वीं पास से ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमाधारी युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट iphb.goa.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि- 09 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।

Click Here For Official Notification

महत्वपूर्ण तिथि:
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 23 फरवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 09 मार्च 2021

पदों का विवरण
कुल पद-100
मैट्रन: 01 पद
स्टाफ नर्स: 74 पद
कलाकार सह फोटोग्राफर: 01 पद
टेक्निशियन: 01 पद
फार्मासिस्ट: 02 पद
स्टीवर्ड: 01 पद
रिक्रिएशनल थेरेपिस्ट: 01 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी): 16 पद
मल्टीटास्किंग स्टाफ: 03 पद

पात्रता
-मैट्रन- बीएससी नर्सिंग और साथ में किसी अस्पताल में इसी तरह के काम में तीन साल का अनुभव
-स्टाफ नर्स- नर्सिंग का सर्टिफिकेट या बीएससी नर्सिंग
-आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर- एसएससी या इसके समकक्ष, किसी एजेंसी में तीन साल बतौर फोटोग्राफर काम करने का अनुभव और आर्ट में डिप्लोमा, पेंटिंग की जानकारी भी जरूरी है.
-जूनियर टेक्नीशियन- केमिस्ट्री विषय के साथ बीएससी, डिप्लोमा इन मेडिकल लैबरोटरी, और एक साल का अनुभव
-फार्मासिस्ट- फार्मेसी में डिप्लोमा, तीन साल का अनुभव वाले को वरीयता दी जाएगी.
-स्टूअर्ड- साइंस में डिग्री, स्टोरेज और कैटरिंग जैसे काम का अनुभव
-रीक्रिएशनल थेरेपिस्ट- एसएससी या इसके समकक्ष, फिजिकल एजुकेशन में सर्टिफिकेट कोर्स
-लोअर डिवीजन क्लर्क- 12वीं पास, कंप्यूटर की जानकारी, अंग्रेजी के प्रति मिनट कम से कम 30 शब्द -टाइप करने की क्षमता
-मल्टीटास्किंग स्टाफ- 10वीं पास

अन्य अनिवार्यता – सभी पदों के लिए कोंकणी या मराठी भाषा बोलने, लिखने और समझने में सकक्षम होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थी कम से कम गोवा में 15 वर्ष से रह रहा हो।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। दो घंटे की यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें एनालालिटिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, कंप्रिहेंसिव लैंग्वेज, मैथमेटिकल एबिलिटी, करंट अफेयर्स, भारतीय संविधान, भारतीय इतिहास और भूगोल, राजनीति के सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और भाषा से संबंधित सवाल भी होंगे।

ऐसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी तय प्रारूप वाले फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज दें- इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफ साइकियाट्री एंड ह्यूमन बिहेवियर, अपोजिट होली क्रॉस श्राइन, बाम्बोलिम, गोवा Goa, 403202.

Hindi News / Education News / Jobs / Latest Jobs: 10वीं और 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो