झुंझुनूं. बड़ी बड़ी हवेलियां, उनकी दीवारों पर की गई खूबसूरत फ्रेस्को पेंटिंग, मन को लुभाते कलात्मक प्रवेश द्वार तथा दिल जैसे झरोखे व खिड़कियों ने अब मंडावा को सात समंदर पार भी विशेष पहचान दिलाई है। विश्व की प्रसिद्ध ट्रैवलर मैग्जीन ने अपने अध्ययन व सर्वे के बाद मंडावा को पूरे विश्व के खूबसूरत छोटे कस्बों में शामिल किया है। मैग्जीन ने पूरे विश्व के पचास कस्बों के नाम जारी किए हैं। इसमें पहले नंबर पर स्पेन का अलबरैशिन कस्बा है, जबकि राजस्थान के झुंझुनूं जिले का मंडावा तीसवें नंबर है। खास बात यह है कि पूरे भारत में केवल मंडावा को ही यह दर्जा मिला है। ट्रैवलर मैग्जीन ने पांच मई 2023 को अपनी रिपोर्ट जारी की है। उल्लेखनीय है शेखावाटी में हर साल हजारों विदेशी पर्यटक आते हैं, वे तीनों जिलों में घूमते हैं, लेकिन अधिकतर मंडावा में ही रुकते हैं। अपनी खूबसूरती के कारण मंडावा फिल्म निर्माताओं को भी खूब भा रहा है। यहां पीके, बजरंगी भाई जान, जब वी मेट व पहेली सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हो चुकी।
यह बताई विशेषता
ट्रैवलर मैग्जीन ने मंडावा को विश्व में तीसवां स्थान देते हुए लिखा है कि मंडावा सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यह छोटा सा कस्बा कुछ अलग कहता है। इस छोटे से कस्बे में प्राचीन किले, हवेलियां व भित्ती चित्र पयर्टकों दूर से ही आकर्षित करते हैं।
जिले में आए विदेशी पर्यटक
वर्ष विदेशी पर्यटक 2018 39802 2019 27254 2020 8647 2021 107 2022 4201 2023 5393(मार्च तक) (पर्यटन विभाग के अनुसार)
कस्बा आबादी
1. अलबरैशिन, स्पेन 1016 2. बैनरॉक, थाईलैंड 1000 3. बैनॉस, एक्वाडॉर 14653 4. बार हर्बर, माइने 5535 5. बऐई, जापान 10374 6. ब्लैड, स्लोवेनिया 8171 7. बोकास डेल टेरो, पनामा 7366
8. कार्मेल, केलिफोर्निया 3196 9. कोलोनिया डेल, उरुग्वे 26231 10. कासल कोम्बे, इंग्लैण्ड 357 30. मंडावा, भारत 23335 (ट्रैवलर मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार)