झुंझुनू

झुंझुनूं में परम्परागत ड्रेस पहनकर आई महिलाएं, कलक्टर के सामने रखी यह मांग

इस दौरान महिलाएं अपनी परम्परागत ड्रेस पहनकर आई। प्रदर्शन कर गाडिया लुहार समाज के भूमिहीन परिवारों की भूमि एवं जाति प्रमाण-पत्र दिलवाने की मांग की गई। बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा है कि जिले में समाज के करीब 5 हजार परिवार निवास कर रहे हैं। जो 40-50 वर्षों से झुंझुनूं जिले में झुग्गी-झोपड़ी व कच्चा मकान में रह रहे हैं।

झुंझुनूAug 20, 2019 / 10:55 pm

Rajesh

झुंझुनूं में परम्परागत ड्रेस पहनकर आई महिलाएं, कलक्टर के सामने रखी यह मांग


झुंझुनंू. घुमंतु अद्र्धघुमंतु विमुक्त घुमंतु उत्थान सेवा समिति की ओर से गाडिया लुहार समाज की ओर से सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महिलाएं अपनी परम्परागत ड्रेस पहनकर आई।
प्रदर्शन कर गाडिया लुहार समाज के भूमिहीन परिवारों की भूमि एवं जाति प्रमाण-पत्र दिलवाने की मांग की गई। बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा है कि जिले में समाज के करीब 5 हजार परिवार निवास कर रहे हैं। जो 40-50 वर्षों से झुंझुनूं जिले में झुग्गी-झोपड़ी व कच्चा मकान में रह रहे हैं। इनके राशन कार्ड, पहचान पत्र, जॉब कार्ड आदि बने हुए हैं, लेकिन अभी तक इन्हें राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं नहीं मिली हैं। ज्ञापन में लिखा है कि घुमंतु परिवारों के बच्चे स्कूलों में पढऩे जाते हैं तो इनके पास जाति-प्रमाण पत्र, मूल निवास नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर डॉ. धर्मवीर सिंह, जयसिंह, सुमेर सांखला, अनिल लुहार, जगदीशनाथ सपेरा, लूणनाथ, बुधानाथ, विनोद सपेरा, रविना चौहान, राजेश, पप्पूराम, अजय सिंह, रोहिताश लुहार आदि शामिल थे।
——–
डॉ. घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह 8 को
झुंझुनूं. डॉ. घासीराम वर्मा समाज सेवा समिति झुंझुनू का पारितोषिक सम्मान समारोह 8 सितम्बर को महर्षि दयानन्द बालिका विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभा भवन में होगा। सचिव हरिश्चन्द्र चाहर ने बताया कि सम्मान समारोह में शेखावाटी के सीकर, झुंझुनू और चूरू के राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 10वी व 12वी के प्रत्येक वर्ग के सर्वोतम अंक प्राप्त लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।वहीं तीनों जिलो के भारतीय प्रशासनिक सेवा 2018 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2016 में चयनित अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चयनित अभ्यर्थियों का भी सम्मान होगा।
निकाय चुनाव के लिए पदाधिकारी नियुक्त
झुंझुनूं. जिले में नवम्बर माह में नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनाव करवाएं जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जैन ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 7 सितम्बर को, निर्वाचक नामावलियों का वार्डो, मतदान केन्द्रों का पठन 7 एवं 8 सितम्बर को, दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर तक, विशेष अभियान 14 व 15 सितम्बर को, दावों एवं आक्षेपों का निस्तारण 24 सितम्बर तक, पूरक सूचियों की तैयारी 7 अक्टूबर तक, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 11 अक्टूबर 2019 को किया जाएगा।

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं में परम्परागत ड्रेस पहनकर आई महिलाएं, कलक्टर के सामने रखी यह मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.