झुंझुनू

Jhunjhunu News: बर्तन बेचने के बहाने महिलाओं ने धोखाधड़ी से हड़पे सोने-चांदी के जेवरात, फिर हो गई फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhunjhunu News: बर्तन बेचने के बहाने ग्रामीण महिलाओं को बहकाकर जेवरात ठगी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

झुंझुनूDec 31, 2024 / 02:13 pm

Alfiya Khan

Jhunjhunu News: खेतड़ी। मेहाडा पुलिस ने क्षेत्र में बर्तन बेचने के बहाने ग्रामीण महिलाओं को बहकाकर जेवरात ठगी करने के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सरदारमल जाट ने बताया की पुलिस थाने में 27 दिसंबर को परिवादी राकेश ने रिपोर्ट दी थी कि 21 दिसंबर को दो अज्ञात महिलाएं बर्तन बेचने के बहाने घर में घुसी।
घर की महिलाओं को पुराने बर्तन बदलकर नये बर्तन देने का झांसा देकर पुराने बर्तन लेकर चली गई। वह अगले दिन नए बर्तन घर पर दे गई और कहने लगी कि जो आपके पुराने सोने चांदी के गहने है उनका सैंपल लेकर गहने वापस कर देंगे। इसके बदले आप लोगों को गिफ्ट के बतौर स्कूटी देंगे।
परिवार की महिलाओं ने उनके झांसे में आकर उन दोनों औरतों को अपने सोने चांदी के जेवरात दे दिए। जिन्हें लेकर वह दोनों फरार हो गई। मामला दर्ज होने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध ठगी करने वाली महिलाओं की तलाश के लिए थानाधिकारी सरदारजाट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
यह भी पढ़ें

फलाहारी बाबा को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश

टीम ने ठगी करने वाली महिलाओं की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी गई। सोमवार को ठगी को अंजाम देने वाली दोनों महिलाओं गोपी मोड (बिहार) निवासी सकीना व कटकमक सांडी (झारखंड) निवासी चिंटू देवी को गिरतार किया। ठगी करने वाली महिला गैंग की सदस्यों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
इसमें क्षेत्र में हुई और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सरदार मल जाट के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, महिला कांस्टेबल नीलम ,कांस्टेबल चौखाराम व रवि कुमार शामिल थे।
यह भी पढ़ें

महंगे शौक पूरा करने के लिए 3 फील्ड मैनेजरों ने कंपनी के उड़ाए लाखों रुपए, ऑफिस में बैठकर बुनी कहानी; फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu News: बर्तन बेचने के बहाने महिलाओं ने धोखाधड़ी से हड़पे सोने-चांदी के जेवरात, फिर हो गई फरार; पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.