घर की महिलाओं को पुराने बर्तन बदलकर नये बर्तन देने का झांसा देकर पुराने बर्तन लेकर चली गई। वह अगले दिन नए बर्तन घर पर दे गई और कहने लगी कि जो आपके पुराने सोने चांदी के गहने है उनका सैंपल लेकर गहने वापस कर देंगे। इसके बदले आप लोगों को गिफ्ट के बतौर स्कूटी देंगे।
परिवार की महिलाओं ने उनके झांसे में आकर उन दोनों औरतों को अपने सोने चांदी के जेवरात दे दिए। जिन्हें लेकर वह दोनों फरार हो गई। मामला दर्ज होने के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध ठगी करने वाली महिलाओं की तलाश के लिए थानाधिकारी सरदारजाट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
यह भी पढ़ें
फलाहारी बाबा को लेकर आया बड़ा अपडेट, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
टीम ने ठगी करने वाली महिलाओं की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी गई। सोमवार को ठगी को अंजाम देने वाली दोनों महिलाओं गोपी मोड (बिहार) निवासी सकीना व कटकमक सांडी (झारखंड) निवासी चिंटू देवी को गिरतार किया। ठगी करने वाली महिला गैंग की सदस्यों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसमें क्षेत्र में हुई और भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी सरदार मल जाट के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, महिला कांस्टेबल नीलम ,कांस्टेबल चौखाराम व रवि कुमार शामिल थे।