एसीबी एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि परिवादी बास नानग निवासी बंशीलाल ने 19 सितम्बर को शिकायत दी कि वह बैंक ऑफ बड़ौंदा से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण ले रहा है। इसके कागजात व जमीन रहन को ऑनलाइन कराने लिए बास नानग पटवारी सुशीला पत्नी रोहिताश कुमार जाट निवासी देवीपुरा उससे पांच हजार रुपए की मांग कर रही है। पांच सौ रुपए तो उसे पहले दिए भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें
दिवाली तक चार हजार बेरोजगारों की पूरी हो जाएगी मुराद
एसीबी ने सत्यापन के दौरान परिवादी को पांच सौ रुपए और देकर भेजे। यह रुपए पटवारी सुशीला ने उससे ले लिए। सत्यापन के बाद बुधवार को टीम ने किसान बंशीलाल को चार हजार रुपए जिला मुख्यालय स्थित भू-अभिलेख कार्यालय में पटवारी को देने के लिए भेजा। वहां पटवारी ने राशि लेकर अपने हैंडबैग में डाल ली। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी हमारा है, हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो उदयपुर जैसा हाल होगा, भाजपा कार्यकर्ता को मिला धमकी भरा पत्र
पटवारी के आवास व अन्य ठिकानों पर जांचरिश्वत की आरोपी सुशीला के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाश व पूछताछ की जा रही है। मामले में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पहले पिता ने लिया था केसीसी ऋण
किसान बंशीलाल के पिता ने पहले बैंक से केसीसी ऋण लिया था। वह पूरा होने के बाद जमीन को रहन मुक्त कर दिया गया था। अब किसान बंशीलाल केसीसी ऋण लेना चाह रहा था।
किसान बंशीलाल के पिता ने पहले बैंक से केसीसी ऋण लिया था। वह पूरा होने के बाद जमीन को रहन मुक्त कर दिया गया था। अब किसान बंशीलाल केसीसी ऋण लेना चाह रहा था।