झुंझुनू

राजस्थान के प्रसिद्ध पेड़ा व्यापारी की दुकान पर क्यों हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला

झुंझुनूं के चिड़ावा में मिठाई के प्रतिष्ठान पर फायरिंग के बाद मौजूद लोग व जांच करते पुलिस अ​धिकारी।

झुंझुनूDec 16, 2024 / 09:45 pm

Rajesh

झुंझुनूं के चिड़ावा में मिठाई के प्रतिष्ठान पर फायरिंग के बाद मौजूद लोग व जांच करते पुलिस अ​धिकारी।

राजस्थान के प्रसिद्ध पेड़ा विक्रेता से एक करोड़ की फिरौती की मांग करते हुए फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। देर रात तक आरोपियों से जुड़ा कोई सुराग हाथ नहीं लगा। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पंचायत समिति मार्केट के सामने घरड़ाना हाल चिड़ावा निवासी सुभाष राव ने पेड़ों की दुकान कर रखी है। शाम करीब सवा छह बजे सुभाष के भाई का लड़का गगन और अन्य कर्मचारी दुकान में कार्य कर रहे थे। अचानक एक युवक दुकान पर आया। उसने काउंटर पर बैठे गगन को एक पर्ची थमाई लेकिन पर्ची नीचे गिर गई। इसी दौरान युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे घबराकर गगन और अन्य कर्मचारी पीछे की तरफ चले गए।

फिरौती के लिए की फायरिंग

आरोपी युवक ने फिरौती की मांग करते हुए फायरिंग की। काउंटर पर बैठे गगन को जो पर्ची थमाई, उसमें एक करोड़ रुपए तैयार रखने और जल्द ही मिलने की बात लिखी हुई थी। पुलिस ने धमकीभरी पर्ची को कब्जे में ले लिया। जिसकी जांच की जा रही है।

काउंटर और गल्ले पर लगी गोली

आरोपी युवक ने दुकान पर तीन-चार बार फायरिंग की। जिसमें दो गोली काउंटर और एक गल्ले पर लगी। आरोपी ने काफी नजदीक से फायर किए। जिस कारण दो गालियां शीशे के काउंटर के आर-पार चली गई।

दुकानदार के पास आया संदिग्ध कॉल

दुकानदार सुभाष राव ने बताया कि रविवार शाम को अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने दुकानदार सुभाष से रहने की जगह, कारोबार समेत अन्य जानकारी चाही। हालांकि दुकानदार ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलिस इस अज्ञात कॉल को भी फायरिंग से जोड़कर देख रही है। पुलिस द्वारा अज्ञात नंबरों की डिटेल निकाली जा रही है।

पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर

फायरिंग की सूचना पर दुकानदार सुभाष राव मौके पर पहुंचा। उसने हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक्लस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र धनखड़ को वारदात की जानकारी दी। सूचना पर डीएसपी विकास धींधवाल, सीआई विनोद सामरिया, चौकी प्रभारी बलवीर चावला, डीएसटी से शशिकांत शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वारदात स्थल का जायजा लेते हुए बुलेट के खाली खोखे जब्त किए। आस-पड़ौस की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। देर शाम को एसपी शरद चौधरी, एएसपी फूलचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने वारदात स्थल का जायजा लेते हुए डीएसपी धींधवाल, सीआई सामरिया ने मामले से जुड़ी जानकारी ली। फायरिंग के आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

बाइक पर सवार होकर आए

सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध बाइक नजर आ रही है। जिस पर दो युवक सवार होकर आते हैं। जिसमें एक युवक बाइक को पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सड़क पर खड़ा होकर इंतजार करने लग जाता है। वहीं उसका साथी दुकान पर जाकर वारदात को अंजाम देता है। जो कि बाद में बाइक पर सवार होकर नया बस स्टैंड की तरफ निकल गए।

दुकान के कैमरे थे खराब

मिठाई की दुकान में लगे कैमरे खराब होने के कारण पुलिस को आरोपियों से जुड़ी फुटेज नहीं मिल सके। वहीं पास की दुकान में लगे कैमरे में एक युवक नजर आ रहा है। हालांकि दुकान से कैमरे की दूरी ज्यादा होने के कारण आरोपी का चेहरा नजर नहीं आ रहा। दुकान पर फायरिंग की वारदात में दो युवक शामिल बताए जा रहे हैं। जिसमें फायरिंग करने के आरोपी की उम्र करीब 20-22 साल लग रही है। जिसने हूडी (स्वेटर) पहन रखी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के प्रसिद्ध पेड़ा व्यापारी की दुकान पर क्यों हुई फायरिंग, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.