झुंझुनू

कौन है रिश्वत में बीस बीघा जमीन मांगने का आरोपी आरएएस बंशीधर योगी

बंशीधर योगी का 07अक्टूबर 2024 को बांसवाड़ा से खेतड़ी में तबादला किया गया था।

झुंझुनूDec 10, 2024 / 10:51 pm

Rajesh

आरोपी बंशीधर योगी।

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई ने खेतडी के उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी (आर.ए.एस.) को मंगलवार शाम परिवादी से रिश्वत में 2 लाख रुपए और कीमती डिनर-सैट लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि उसने खेतडीनगर में अपने सरकारी आवास पर ली। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. को परिवादी ने एक शिकायत दी। जिसमें बताया कि उसकी जमीन के विवाद में न्यायालय ने उसके पक्ष में डिक्री जारी की है। इसकी पालना करवाने की एवज में आरोपी एसडीएम बंशीधर योगी ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की। परिवादी ने असमर्थता जाहिर करने पर 5 लाख रुपए की रिश्वत के रूप में मांग कर परेशान करने लगा। बाद में आरोपी 3 लाख रुपए रिश्वत लेने पर सहमत हुआ है।जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद मंगलवार को बंशीधर योगी को परिवादी से 2 लाख रुपए और कीमती डिनर-सैट रिश्वत के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

एक लाख रुपए पहले ले चुका

आरोपी एस.डी.एम. शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर चुका। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। उसके जयपुर में आवास पर देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

जयपुर जिले का रहने वाला

बंशीधर योगी का 07अक्टूबर 2024 को बांसवाड़ा से खेतड़ी में तबादला किया गया था। अठारह अक्टूबर 2024 को खेतड़ी में एसडीएम का पद संभाला था। जयपुर जिले में वर्ष 1966 में जन्मे बंशीधर करेडा, बिजोलिया व खंडार में उपखंड अधिकारी तथा भिवाडी में सब रजिस्ट्रार व सूरजगढ़ में तहसीलदार रह चुका। इसके अलावा खैरथल, मुंडावर व बयाना में तहसीलदार सहित अनेक पदों पर रह चुका।

बिना दाम, नहीं हो रहा काम

क्षेत्र में एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले बख्तावरपुरा में एसीबी बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी। इस अधिकारी पर आरोप है कि वह बिजली का घरेलू कनेक्शन भी नहीं कर रहा था। इसके बाद सिंघाना में एक लाइनमैन को ट्रेप किया गया। अब खेतड़ी में क्षेत्र के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Jhunjhunu / कौन है रिश्वत में बीस बीघा जमीन मांगने का आरोपी आरएएस बंशीधर योगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.