भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवाओं के लिए उभरते अवसर मिल रहे हैं। देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 1990 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बिलियन अमरीकी डॉलर से कम हो गया था, इस कारण देश का सोना स्वीटजरलैंड के दो बैंकों में गिरवी रखना पड़ा था। अब भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 बिलियन अमरीकी डॉलर से ज्यादा हो गया है। सोचिए यह कितनी बड़ी छलांग है। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने
धारा 370 हटाने के फायदे बताते हुए कहा कि जब जम्मू कश्मीर में धारा 370 थी और मैं केन्द्र में मंत्री रहते हुए वहां गया था, एक दर्जन से ज्यादा लोग सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखे थे। अब धारा 370 हटने के बाद पिछले साल दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक वहां पहुंचे हैं।