सिंघानाञ्चपत्रिका. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दुल्हन से पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है। यह दुल्हन उत्तरप्रदेश से आई है। इसका असली नाम क्या है यह तो अभी तक किसी को पता नहीं है, लेकिन अपना मकसद पूरा करने के लिए इसने फिलहाल अपना नाम सभी को रानी बता रखा है। वास्तविक नाम का पता इसकी गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस रानी और उसके गिरोह के सदस्यों को ढूंढ रही है।
पुलिस ने बताया कि पुहानियां निवासी बहादुरसिंह यादव ने रिपोर्ट दी है कि घसेड़ा गांव निवासी दलीप व उसका रिश्तेदार सिहोडिय़ों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत आए। उन्होंने झांसा दिया और रुपए हड़पने की नियत से कहा कि 1 लाख 70 हजार रुपए में तुम्हारी शादी उत्तरप्रदेश की रहने वाली युवती रानी से करवा देंगे। वह उनके झांसे में आ गया तथा कैलाश कुमावत के फोनपे नम्बर पर उसने 67 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 8 जनवरी 2022 को घसेड़ा निवासी दलीप, सिहोडिय़ों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत, यूपी निवासी मुकेश, भूपेन्द्र, बंदेहपुर खुशियारी वाराणसी (यूपी) निवासी रानी व दो अन्य महिलाएं गांव पुहानियां आई। गांव में बहादुर सिंह की शादी रानी से करवाई। मांग में सिंदूर भरी गई फेरे भी लिए गए। इसके बाद दिलीप व कैलाश ने अलग से खर्चे के और रुपए लिए। 9 जनवरी को वे सभी लोग चले गए। 8 जनवरी से 13 जनवरी तक रानी उसके घर में रही। लेकिन इस दौरान उसने खतरनाक काम किया। वह रोजाना नींद की गोलियां दूध में मिलाकर उसे व घरवालों को देती रही। जिस कारण वह व घरवाले जल्दी ही सो जाते थे। लेकिन रानी दूध नहीं पीती थी। बोलती थी की उसे दूध अच्छा नहीं लगता। 13 जनवरी को दूध में नींद की गोलियां देकर रात्रि करीब 11 बजे उसकी भाभी के जेवरात व 3 हजार रुपए नकदी चोरी करके फरार हो गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि पुहानियां निवासी बहादुरसिंह यादव ने रिपोर्ट दी है कि घसेड़ा गांव निवासी दलीप व उसका रिश्तेदार सिहोडिय़ों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत आए। उन्होंने झांसा दिया और रुपए हड़पने की नियत से कहा कि 1 लाख 70 हजार रुपए में तुम्हारी शादी उत्तरप्रदेश की रहने वाली युवती रानी से करवा देंगे। वह उनके झांसे में आ गया तथा कैलाश कुमावत के फोनपे नम्बर पर उसने 67 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 8 जनवरी 2022 को घसेड़ा निवासी दलीप, सिहोडिय़ों की ढाणी निवासी कैलाश कुमावत, यूपी निवासी मुकेश, भूपेन्द्र, बंदेहपुर खुशियारी वाराणसी (यूपी) निवासी रानी व दो अन्य महिलाएं गांव पुहानियां आई। गांव में बहादुर सिंह की शादी रानी से करवाई। मांग में सिंदूर भरी गई फेरे भी लिए गए। इसके बाद दिलीप व कैलाश ने अलग से खर्चे के और रुपए लिए। 9 जनवरी को वे सभी लोग चले गए। 8 जनवरी से 13 जनवरी तक रानी उसके घर में रही। लेकिन इस दौरान उसने खतरनाक काम किया। वह रोजाना नींद की गोलियां दूध में मिलाकर उसे व घरवालों को देती रही। जिस कारण वह व घरवाले जल्दी ही सो जाते थे। लेकिन रानी दूध नहीं पीती थी। बोलती थी की उसे दूध अच्छा नहीं लगता। 13 जनवरी को दूध में नींद की गोलियां देकर रात्रि करीब 11 बजे उसकी भाभी के जेवरात व 3 हजार रुपए नकदी चोरी करके फरार हो गई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
#up wali rani in jhunjhunu
रानी की जगह दूसरी ला देंगे इधर लुटेरी दुल्हन का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूल्हे बहादुरसिंह के पास दुल्हन पक्ष के लोगों के समझौते करने के लिए फोन आ रहे हैं। दूल्हे बहादुरसिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार के फोन आ रहे हैं और बोल रहा है कि मामले में समझौता कर लो। रानी की जगह तुम्हारी दूसरी अच्छी जगह शादी करवा देंगे। एएसआई शीशराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
रानी की जगह दूसरी ला देंगे इधर लुटेरी दुल्हन का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। वहीं दूल्हे बहादुरसिंह के पास दुल्हन पक्ष के लोगों के समझौते करने के लिए फोन आ रहे हैं। दूल्हे बहादुरसिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश कुमार के फोन आ रहे हैं और बोल रहा है कि मामले में समझौता कर लो। रानी की जगह तुम्हारी दूसरी अच्छी जगह शादी करवा देंगे। एएसआई शीशराम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।