Unique Temples: प्रदेश में एक ऐसा मंदिर है जहां घंटी नहीं बजाई जाती है। यहां पर किसी भी तरह के शोर पर पूरी तरह से पाबंदी है। खजुराहो की तर्ज पर बना मां सरस्वती का यह मंदिर झुंझुनूं जिले के पिलानी में बिट्स कैंपस में है।
झुंझुनू•Sep 01, 2023 / 10:50 am•
Akshita Deora
पंकज कुमार/पिलानी (झुंझुनूं ). Unique Temples: प्रदेश में एक ऐसा मंदिर है जहां घंटी नहीं बजाई जाती है। यहां पर किसी भी तरह के शोर पर पूरी तरह से पाबंदी है। खजुराहो की तर्ज पर बना मां सरस्वती का यह मंदिर झुंझुनूं जिले के पिलानी में बिट्स कैंपस में है। खास बात यह है कि इस मंदिर में मां सरस्वती जी की प्रतिमा के साथ ही गणितज्ञ आर्यभट्ट व साइंटिस्ट होमी भाभा जैसे कई महापुरुषों की प्रतिमाएं भी लगी हुईं हैं।
मंदिर में इसलिए नहीं बजाई जाती घंटी
माता सरस्वती को ज्ञान, कला और संगीत की देवी माना जाता है। कहा जाता है कि सरस्वती जी की साधना से मन को शांति मिलती हैं। यही कारण है कि यहां कभी भी घंटी या कोई और बाद्य यंत्र नहीं बजाया जाता है। मंदिर में एक विंड चाइम है, जिसे खास मौकों पर बजाने की परंपरा है। इसलिए यहां शांति बनाए रखने के लिए आरती के समय या बाद में भी किसी तरह का वाद्य यंत्र नहीं बजाया जाता है।
Hindi News / Jhunjhunu / अनोखा सरस्वती मंदिर: यहां घंटी और वाद्य यंत्र बजाना सख्त मना, गणितज्ञ आर्यभट्ट समेत 1267 महापुरुषों की भी मूर्तियां