झुंझुनू

वैष्णो देवी की ट्रेन चलने से यात्रियों में उत्साह, यह रहेगा रूट चार्ट

उदयपुर से चलकर वैष्णोदेवी तक जाने वाली ट्रेन का बुधवार दोपहर बाद झुंझुनूं पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह ट्रेन गुरुवार सुबह 6.35 पर वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचा देगी। ट्रेन का नियमित समय झुंझुनूं में बारह बजकर 20 मिनट पर पहुंचने का था।

झुंझुनूOct 02, 2024 / 07:49 pm

Kamlesh Sharma

झुंझुनूं। उदयपुर से चलकर वैष्णोदेवी तक जाने वाली ट्रेन का बुधवार दोपहर बाद झुंझुनूं पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह ट्रेन गुरुवार सुबह 6.35 पर वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचा देगी। ट्रेन का नियमित समय झुंझुनूं में बारह बजकर 20 मिनट पर पहुंचने का था। दो मिनट के ठहराव के बाद यह बारह बजकर 22 मिनट पर रवाना होती। लेकिन उदयपुर से झुंझुनूं के बीच जगह-जगह स्वागत होने के कारण यह ट्रेन पहले दिन अपने तय समय 12.20 की बजाय लगभग 43 मिनट की देरी से एक बजकर तीन मिनट पर झुंझुनूं पहुंची।
यहां से एक बजकर सात मिनट पर रवाना हुई। यहां पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार, शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति प्रदीप अग्रवाल व अन्य ने चालक दल, गार्ड, स्टेशन अधीक्षक, पूर्व अधीक्षक, आरपीएफ व जीआरपी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। समिति ने रेलमंत्री के नाम मुख्य स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार को 28 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। पहले दिन इस ट्रेन में झुंझुनूं से लगभग पंद्रह यात्री टिकट लेकर बैठे।

अजमेर व उदयपुर जाने वालों को भी फायदा

इस ट्रेन के चलने से अजमेर व उदयपुर जाने वालों को भी फायदा होगा। यह ट्रेन 09604 वापसी में कटरा से गुरुवार को सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात दो बजकर 28 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी। दोपहर 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। ट्रेन उदयपुर से रवाना होने के बाद मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिडावा, सुरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दो लेन होगी लाइन

इस दौरान पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्होंने कई बार फौजियों व श्रद्धालुओं के लिए इस ट्रेन की मांग उठाई थी। अब झुंझुनूं से जयपुर के बीच के ट्रेक को डबल लाइन में बदला जाएगा। इसके बाद ट्रेन का समय बचेगा। क्रोसिंग के समय ट्रेन को रोकना नहीं पड़ेगा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं से मुम्बई, उदयपुर, कोटा, तिरुपति व अन्य जगह के लिए ट्रेन शुरू हो सकी है। अन्य ट्रेन भी जल्द चलवाई जाएगी।

Hindi News / Jhunjhunu / वैष्णो देवी की ट्रेन चलने से यात्रियों में उत्साह, यह रहेगा रूट चार्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.