झुंझुनू

कमरे में बंद कर जमकर पीटा, बाद में घायल युवक को पटक गए घर के बाहर, गांव में मचा हड़कम

तोला सेही गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
 
 
 

झुंझुनूJun 16, 2023 / 11:58 am

Nupur Sharma

मृतक महेश कुमार

झुंझुनूं/सूरजगढ़। तोला सेही गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि 31 वर्षीय महेश मेघवाल पुत्र ताराचंद मेघवाल बीती रात को खाना खाकर घर के बाहर ही सोया था। बाद में वह किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए निकल गया। वापस आते वक्त महिपाल पूनिया व उसकी पत्नी सुनीता उसे पकड़कर घर के अंदर ले गए और महेश के साथ मारपीट की। अल सुबह वह अधमरी अवस्था में घर के बाहर मिला। इस पर परिजन उसे चिड़ावा के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे झुंझुनूं रेफर किया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा तथा एसएचओ रविंद्र कुमार ने मौका मुआयना किया। वहां से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल गए। परिजन की रिपोर्ट के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजन को सौंप दिया गया। बीडीके अस्पताल में भाजपा नेता राजेश दहिया भी पहुंचे।


यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में राजस्थान के यात्रियों की बस पलटी, बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे

…तो खुलेगी पूरी कहानी
डीएसपी गोदारा ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। महिला सुनीता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक महेश रात को उनके घर में घुस गया था। इसके चलते उससे मारपीट की गई। वहीं पुलिस इस बात की पुष्टि भी कर रही है कि मारपीट लकड़ी और लोहे की रॉड से की गई है। घटना के वक्त महिपाल पूनिया और उसकी पत्नी सुनिता ही घर पर थी। इसके बाद सुनिता ने अपने बेटे को फोन किया। वह भी अपने दोस्त के साथ घर पर पहुंचा। पुलिस का मानना है कि मुख्य आरोपी महिपाल की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

परिजन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक महेश खुद आरोपियों के घर में घुसा था या फिर आरोपी उसे रास्ते से उठाकर ले गए थे। इस बात को लेकर जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी महिपाल के पकड़ में आने के बाद पूरी वारदात का खुलासा हो पाएगा। उसकी पत्नी को राउंड अप कर लिया है। दो-तीन अन्य को भी राउंड अप किया है। पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।- शिवरतन गोदारा, डीएसपी, चिड़ावा


यह भी पढ़ें

‘अजमेर 92’ फिल्म निर्माताओं को लीगल नोटिस, जानिए क्यों सुर्खियों में है ये Upcoming Movie

महिला हिरासत में, पति फरार
डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि मामले में आरोपी महिपाल पूनिया की पत्नी सुनीता के अलावा एक अन्य को राउंड अप कर लिया गया है। महिपाल फरार है, उसकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई है।

Hindi News / Jhunjhunu / कमरे में बंद कर जमकर पीटा, बाद में घायल युवक को पटक गए घर के बाहर, गांव में मचा हड़कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.