राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसे, पिता-पुत्र समेत चार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस लेकर पायलट पावेल व ईएमटी सुरेश रोलन मौके पर पहुंचे और घायलों को नवलगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। नवलगढ़ पुलिस ने मृतकों के शव राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए। कार सवार दिलीप कुमार की गंभीर हालत होने पर सीकर रैफर कर दिया गया। दो 2 घायलों का नवलगढ़ में ही ईलाज चल रहा है दुर्घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी की कार पलटी खाते हुए सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई। साथ ही ट्रैक्टर से जुड़ा टैंकर भी अलग हो गया।
पति ने लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की ले ली जान, फिर रातभर शव के पास बैठा रहा
29 अप्रेल होनी थी विक्रम की शादी
मृतक विक्रम की 29 अप्रेल को शादी होनी थी। वहीं, विक्रम की दो चचेरी बहनों की भी 23 अप्रेल को शादी है। विक्रम के माता-पिता का बचपन में देहांत हो गया था। इसके बाद विक्रम व उसकी बड़ी बहन को चाचा रामसिंह ने ही पाला। शनिवार दोपहर बाद विक्रम, विक्रम के ताऊ का बेटा दिलीप व दिलीप का दोस्त प्रवेश कुमार शादी के कार्ड बांटने के लिए ही घर से निकले थे।