पुलिस के अनुसार इस मामले में एक अगस्त को रूकसाना ने पुलिस को पर्चा बयान देकर अपनी जेठानी शमीम पर तेल डालकर आग लगानेे का मामला दर्ज कराया था। इसी प्रकार नंगली निवार्ण में दो माह पहले दो पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर हुए जानलेवा हमले में ट्रैक्टर के कुचलने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला संतरादेवी ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार 16 जून को नंगली निर्वाण के राकेशकुमार ने मामला दर्ज कराया था कि संतरादेवी व छोटीदेवी गुरूवार को अपने खेत में काम कर रही थी। इस दौरान ट्रैक्टर में आए बजरंगसिंह, भगवानाराम, महेशकुमार, समसेर, पंकज, ओमप्रकाश, गणेश, नाथीदेवी, मेवादेवी, राधेश्याम पर हमला कर दिया तथा संतरादेवी को जान से मारने की नियत से टैक्टर से कुचल दिया।
मृतक की शिनाख्त जयपुर निवासी के रुप में हुई
गुढ़ागौडज़ी. बड़ागांव में सोमवार को मृत अवस्था में मिले अधेड़ की मंगलवार को जयपुर के वार्ड 73 गलता गेट निवासी फारूख के रूप में पहचान हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक की फोटो व उसके हुलिए के बारे में जानकारी जारी करने पर मंगलवार को जयपुर से मृतक के परिजन थाने में पहुंचे।
कस्बे के अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को देखकर उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मृतक फकीर था। जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमकर भीख मांगता था।