Jhunjhunu Assembly Constituency: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी कांग्रेस के दबदबे वाली झुंझुनूं विधानसभा सीट पर चुनावी रंगत चरम पर है। कांग्रेस से यहां पर ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में अमित ओला को उतारा है तो भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू तीसरी बार चुनाव मैदान में है। क्षेत्र में दोनों की हार-जीत से ज्यादा इस बात की चर्चा है कि निर्दलीय ताल ठोककर मुकाबले को रोचक बनाने वाले पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा किस पार्टी के कितने वोट काटेंगे।
चुनावी माहौल जानने के लिए मैं झुंझुनूं शहर से निकलकर बगड़ होते हुए माखर की ढाणी में पहुंचा तो वहां चबूतरे पर कई ग्रामीण बैठे हुए थे। पूछने पर बताया कि थोड़ी देर में अमित ओला आने वाले हैं। सोचा यहां केवल कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग ही होंगे, लेकिन जब मुद्दों पर बहस छिड़ी तो ग्रामीण बंटे हुए नजर आए। कुलदीप ने कहा कि रोजगार नहीं होने के कारण गांव में कुंवारों की फौज तैयार हो रही है। यहां से निकलकर मैं सुलताना कस्बे में पहुंचा, वहां सुरेश महला ने कहा कि बिना पानी के खेत वीरान हो रहे हैं। उम्मेद सिंह धनखड़ का कहना था कि युवा पीढ़ी नशे की लत में जा रही है।
यह भी पढ़ें
Social Media पर भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी फॉलोअर्स के मामले में पिछड़े, यहां देखें लिस्ट
जातीय समीकरण में उलझे नेता
जाट बाहुल्य इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने जाट उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा मुस्लिम, राजपूत, एससी के वोट लेकर दोनों पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में दोनों पार्टियों का जोर जातीय समीकरण साधने में ज्यादा है। प्रचार में फिलहाल भाजपा आगे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दूसरी बार दौरा प्रस्तावित है। वहीं, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के दौरे हो चुके हैं। कांग्रेस में पूरे चुनाव की बागडोर फिलहाल सांसद एवं अमित ओला के पिता बृजेन्द्र ओला ने संभाल रखी है। स्टार प्रचारकों को बुलाने की तैयारी की जा रही है।भितरघात का खतरा बरकरार
भाजपा नेता नहर का पानी और रोजगार की बात कर रहे हैं तो कांग्रेस नेता ओला परिवार की ओर से कराए गए कार्यों को गिना रहे हैं। समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं मिलने पर कई मुस्लिम मतदाता कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। भाजपा बागियों को मनाने में सफल रही है। हालांकि दोनों पार्टियों को भितरघात का खतरा बना हुआ है। यह भी पढ़ें