झुंझुनूं. बोर्ड परीक्षा का बच्चों के जीवन में अत्यंत महत्व होता है। सभी चाहते हैं बोर्ड परीक्षा में उसके श्रेष्ठ अंक आएं। इसके लिए नियमित पढाई व खुद पर विश्वास बहुत जरूरी है। यह कहना है दसवी बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष 99.40 प्रतिशत अंक लाने वाली राजस्थान के झुंझुनूं जिले की छात्रा नंदिनी अग्रवाल का। नंदिनी ने बताया कि सबसे ज्यादा जरूरी है हमारी तैयारी का तरीका कैसा है। मैंने मेरी तैयारी के दौरान सबसे अधिक ध्यान एनसीईआरटी की पुस्तकों पर दिया। साथ ही बोर्ड के पिछले वर्षों के पेपर हल किए। दोनों से मुझे काफी सहायता मिली। शिक्षकों की आज्ञा का पालना किया। शिक्षक जब स्कूल में पढ़ाते तब पूरा ध्यान उधर ही देती। होम वर्क समय पर किया। स्कूल में परीक्षा से पहले कई बार टेस्ट होते हैं। टेस्ट में जो गलतियां करती, उनको घर आकर सुधारती। जो नहीं आता वह फिर से शिक्षकों से पूछती। गलतियां सुधार-सुधार कर काफी अच्छा कर पाई। पूरे साल स्कूल के अलावा नियमित पांच से छह घंटे पढाई करती थी। नियमित मेहनत करें साथ ही खुद पर विश्वास करें। सफलता जरूर मिलेगी।
कभी ट्यूशन नहीं गई Nandini Agrwal ke Tips अभी ग्यारहवीं में पढ़ रही नंदिनी ने बताया कि पूरे साल उसने मोबाइल के हाथ नहीं लगाया। एक भी दिन ट्यूशन नहीं किया। उसे पिता अमित अग्रवाल, मां नीतू अग्रवाल व जीवेम समूह के चेयरमैन दिलीप मोदी व शिक्षकों का सबसे ज्यादा योगदान मिला।