झुंझुनू

इशारे समझकर ट्रेनिंग ली, अब मेलेशिया से जीत लाए सोना व चांदी

10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में राजस्थान के 12 खिलाडि़यों ने पदक जीते हैं। सभी खिलाडि़यों में सुनने की क्षमता नहीं है।

झुंझुनूDec 12, 2024 / 12:52 pm

Rajesh

पदक विजेता राजस्थान के ​खिलाड़ी।

मलेशिया में एक से आठ दिसम्बर तक हुए 10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स में राजस्थान के 12 खिलाडि़यों ने पदक जीते हैं। सभी खिलाडि़यों में सुनने की क्षमता नहीं है। इन्होंने अपने कोच से इशारों की भाषा में ट्रेनिग ली। अब नेशनल व इंटरनेशनल में पदक जीत रहे हैं। पदक जीतने वालों में दो खिलाड़ी शेखावाटी के चूरू जिले के हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर खिलाडि़यों को बधाई दी है। वहीं राजस्थान बधिर खेल परिषद के अध्यक्ष विनोद मित्तल, उपाध्यक्ष पंकज झाझड़िया और महासचिव जितेंद्र सिंह ने भी कहा कि इस जीत से खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ेगा। जिला बधिर झुंझुनूं सोसायटी के अध्यक्ष अनिल जांगिड व मनोज भारद्वाज ने बताया कि खिलाडि़यों को सरकारी सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

पदक संख्या

स्वर्ण – 02

रजत – 07

कांस्य – 03

पदक विजेता खिलाड़ी

जूडो में स्वर्ण पदक: मिलनमीत कौर, हनुमानगढ़

एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक: संदीप कुमार, चूरू

एथलेटिक्स में रजत पदक: रमेश कुमार, चूरू
बैडमिंटन में रजत पदक: अभिनव शर्मा, जयपुर

बैडमिंटन मिश्रित युगल में रजत पदक: अभिनव व जर्लिन, जयपुर

बैडमिंटन में कांस्य पदक: पियूष, जोधपुर

एथलेटिक्स दौड़ 800 मीटर में रजत पदक: देवेन सोनी, जयपुर
बैडमिंटन में रजत पदक: दक्षराज सिंह, अजमेर

कुश्ती में कांस्य पदक: अंकित सूद, अलवर

जूडो में कांस्य पदक: मिलनमीत कौर, हनुमानगढ़

बैडमिंटन मिश्रित युगल में रजत पदक: अभिनव व जर्लिन,जयपुर

बैडमिंटन में रजत पदक: पीयूष,जोधपुर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / इशारे समझकर ट्रेनिंग ली, अब मेलेशिया से जीत लाए सोना व चांदी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.