झुंझुनू

Jhunjhunu news : चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करने वालों ने ही बचा दिया आरोपियों को 

मंडावा और नवलगढ़ में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दोनों जगह से 3100 से अधिक चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की गई। लेकिन दो- तीन दिन बाद भी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की जा सकी है। नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखकर ईतीश्री कर ली।

झुंझुनूJan 11, 2025 / 01:58 pm

Jitendra

जिला कलक्टर के आदेश पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मंडावा और नवलगढ़ में चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दोनों जगह से 3100 से अधिक चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की गई। लेकिन दो- तीन दिन बाद भी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की जा सकी है। नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखकर ईतीश्री कर ली। वहीं पुलिस का कहना है कि चरखियां नष्ट करने से बरामद माल की फर्द जब्ती नहीं की जा सकी, इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका।  मंडावा कस्बे में आठ जनवरी को मंडावा एसएचओ, तहसीलदार व नगरपालिका ईओ की टीम ने वार्ड 21 में स्थित चिरंजीलाल तोलासरिया की हवेली में छापा मारकर 1500 से अधिक चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की। बाद में पालिका ने जब्त चरखियों को जेसीबी से नष्ट करवा दी। मामले में नगर पालिका ईओ का कहना है कि उन्होंने एसडीएम को रिपोर्ट भेजी, उसकी एक प्रति मंडावा थाने को भी भेजी गई है, मुकदमा दर्ज करने के लिए। उधर पुलिस का कहना है कि माल नष्ट कर दिया, अब मुकदमा दर्ज कैसे करें। इसी तरह नवलगढ़ कस्बे में 1605 चरखियां जब्त कर नष्ट कर दी गई। लेकिन चाइनीज मांझा बेचने वाले के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि बरामद माल की फर्द जब्ती नहीं की जा सकी, क्योंकि जब्ती के बाद सभी चरखियों को नगरपालिका टीम ने अपने अधिकार में लेकर जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया। अब पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नगरपालिका ईओ कोर्ट में इश्तगासा दायर कर सकते हैं। नवलगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल रामावतार सैनी के अनुसार अगर पुलिस अपने स्तर पर यह कार्रवाई करके चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त करती तो भी कोर्ट में इश्तगासा ही दायर किया जाता। गौरतलब है कि पंतग विक्रता सद्धाम मणियार ने अपने भाई फारुक मणीयार के मकान में चरखियां रख रखी थी, जहां टीम ने छापा मारकर चरखियां जब्त की। मामले में नगरपालिका कार्यालय अधिशाषी अधिकारी की ओर से गुरुवार को ही नवलगढ़ पुलिस थाने में पंतग विक्रेता सद्धाम मणियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी।

​जिम्मेदारों को गैर जिम्मेदाराना बयान

नगरपालिका ईओ, तहसीलदार व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी। ईओ को मौके पर ही एफआइआर देनी थी, लेकिन उन्होंने नहीं दी। चाइनीज मांझे की चरखियां ही नष्ट कर दी गई। पुलिस कार्रवाई के लिए जब्त किया गया सामान चाहिए था, उसे तो उन्होंने नष्ट कर दिया। चरखियां जब्त कर हमें रिपोर्ट देते तो मामला दर्ज कर लेते। यह कार्रवाई दोनों तरफ से हुई है। इसमें प्रतिबंधित सामान नष्ट भी कर सकते हैं या एफआइआर भी दे सकते हैं। अब सामान ही नष्ट हो गया तो मुकदमा दर्ज नहीं हो सकता है।

रामपाल मीणा, थानाधिकारी मंडावा

नगरपालिका प्रशासन ने आमजन के उपयोग व बिक्री के लिए प्रतिबंधित धातु निर्मित चाइनीज मांझा धारा 144 के तहत जब्त किया है। नगरपालिका की ओर से प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने में कोई अड़चन है तो पुलिस अधिकारियों से बात करके नियमुनासर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करने वालों ने ही बचा दिया आरोपियों को 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.