scriptऐसा होगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज | This will be the medical college of Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

ऐसा होगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज के लिए 3.25 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। इसमें 190 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से और 135 करोड़ रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिए गए हैं। यह मंजूरी कुछ दिनों पहले ही मिली थी। आठ हैक्टेयर में बनेगासमसपुर गांव की चारागाह भूमि में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है।

झुंझुनूDec 18, 2021 / 07:39 pm

Jitendra

ऐसा होगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज

ऐसा होगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज

झुंझुनूं. कई दिनों से अटके मेडिकल कॉलेज के जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद बंधी है। कालेज भवन की डिजाइन (नक्शा) बनकर तैयार हो चुका है। जिला मुख्यालय के नजदीक समसपुर गांव में बनने वाले भवन में कॉलेज कैंपस में स्टाफ के क्वाटर्स से लेकर वे सभी जरूरी सुविधाएं होंगी जो एक मेडिकल कॉलेज के लिए होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज के लिए 3.25 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। इसमें 190 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से और 135 करोड़ रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिए गए हैं। यह मंजूरी कुछ दिनों पहले ही मिली थी। आठ हैक्टेयर में बनेगासमसपुर गांव की चारागाह भूमि में मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित है। इसके लिए आठ हैक्टेयर जमीन चिह्नित की गई थी। चिकित्सा एवं सेवा निदेशालय जयपुर ने इसे 19 सितंबर 2019 को कालेज खोलने की प्रक्रिया शुरू की थी। बीडीके अस्पताल मेडिकल कॉलेज का अस्पताल होगा। गौरतलब रहे कि झुंझुनूं जिले से विद्यार्थी देश-विदेश में अनेक जगह रहकर चिकित्सकीय पढाई कर रहे हैं। कालेज बनने से मरीजों को भी ज्यादा लाभ मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रियाधीन है। बजट मंजूर हो चुका और टेंडर होते ही शिलान्यास कर निर्माण शुरू हो जाएगा। गौरतलब रहे कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रस्तावित जगह का सीमांकन किया जा चुका है और बिजली लाइनें और टयूबवैल शिफ्ट का काम चल रहा है। पड़ौसी जिले चूरू और सीकर में मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।

#medical college news
इनका कहना है…

कालेज भवन का नक्शा बन चुका है। निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

डा. वीडी बाजिया, पीएमओ बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं)

Hindi News / Jhunjhunu / ऐसा होगा झुंझुनूं का मेडिकल कॉलेज

ट्रेंडिंग वीडियो