अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी करने की गूंज के बीच झुंझुनूं के धनकड़ अस्पताल में खराब किडनी की बजाय सही किडनी निकाले जाने के मामले को सवाईमानसिंह मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रफा-दफा करने की कोशिश की।
झुंझुनू•May 31, 2024 / 01:21 am•
Jitendra
पीडि़ता ईद बानो को बीडीके अस्पताल से जयपुर एसएमएस के लिए रेफर करते हुए।
Hindi News / Jhunjhunu / जयपुर के एसएमएस अस्पताल में होगा महिला का इलाज