यहां बारिश का येलो अलर्ट
वहीं नागौर, अजमेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, भीलवाड़ा और बूंदी जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं झुंझुनूं जिले में गुरुवार को भी बरसात का दौर दिनभर जारी रहा। अधिकांश स्थानों पर बुधवार आधी रात से शुरू हुई बरसात कभी तेज, कभी हल्की तो कभी रिमझिम चलती रही। तहसील रिकॉर्ड के अनुसार बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात मंडावा तहसील में 60 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा मलसीसर में 58, पिलानी में 52, सूरजगढ़ में 53 व चिड़ावा में 50 मिलीमीटर बरसात हुुई। झुंझुनूं, नवलगढ़, गुढ़ा, बुहाना, बिसाऊ समेत नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी व खेतड़ी में भी अच्छी बरसात होने से मौसम खुशनुमा रहा। वहीं खेतों, सड़कों व तालाबों में पानी आ गया।