#jhunjhunu news सांचौर जेल तोडऩे का आरोपी हिस्ट्रीशीटर दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर कर रहा था पार्टी
इधर, आठ साल पहले सांचौर जेल तोडऩे के मामले में वांटेड हिस्ट्रीशीटर समेत सात अन्य को पुलिस ने बीती रात सूरजगढ़ रोड एक फार्म हाउस पर पार्टी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि सांचौर जेल तोडऩे के मामले में आठ साल से फरार चल रहा कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ व सात अन्य युवक सूरजगढ़ रोड स्थित सोमरा फार्म हाउस पर पार्टी कर रहे हैं। इस पर सूरजगढ़ पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची तो वहां पर हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ हाल निवासी बसंत विहार झुंझुनूं, रवींद्रसिंह शेखावत, दिनेशसिंह राजपूत निवासी कालीपहाड़ी, रवींद्र कुमार मेघवाल, जयवीर जाट निवासी कालीपहाड़ी बास, अजयकुमार जाट निवासी जेसूख का बास, विकास जाट निवासी खेमू की ढाणी, अंकित जाट निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ कोतवाली थाने का वांटेड होने के चलते कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की।
इधर, आठ साल पहले सांचौर जेल तोडऩे के मामले में वांटेड हिस्ट्रीशीटर समेत सात अन्य को पुलिस ने बीती रात सूरजगढ़ रोड एक फार्म हाउस पर पार्टी करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि सांचौर जेल तोडऩे के मामले में आठ साल से फरार चल रहा कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ व सात अन्य युवक सूरजगढ़ रोड स्थित सोमरा फार्म हाउस पर पार्टी कर रहे हैं। इस पर सूरजगढ़ पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची तो वहां पर हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ हाल निवासी बसंत विहार झुंझुनूं, रवींद्रसिंह शेखावत, दिनेशसिंह राजपूत निवासी कालीपहाड़ी, रवींद्र कुमार मेघवाल, जयवीर जाट निवासी कालीपहाड़ी बास, अजयकुमार जाट निवासी जेसूख का बास, विकास जाट निवासी खेमू की ढाणी, अंकित जाट निवासी झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया। वहीं, हिस्ट्रीशीटर विकास सीगड़ कोतवाली थाने का वांटेड होने के चलते कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी की।