scriptझुंझुनूं में गर्मी ने सताया, छूटे पसीने, लोग हुए बेहाल | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं में गर्मी ने सताया, छूटे पसीने, लोग हुए बेहाल

झुंझुनूं. जिले में प्रचंड गर्मी का दौर शुरू हो गया है। गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल होने लगा है।  जिले में सुबह की शुरुआत साफ मौसम से हुई। सूरज निकलने के साथ ही धूप का असर इतना तेज था कि मानों आग बरस रही हो। तेज धूप और लू के थपेड़ों की वजह से लोग बाहर निकलने से हिचकिचाते रहे। जरूरी कामकाज के चलते बाहर निकले। लोग शीतल पेय पदार्थ और छांव तलाशते नजर आए। शाम होने पर गर्मी से कुछ राहत महसूस हुई। हालांंकि तेज गर्मी का असर शाम और रात को बरकरार रहा। रात के समय पडऩे वाली गर्मी भी लोगों बैचेन कर रही है।

झुंझुनूMay 10, 2024 / 01:07 pm

Jitendra

1/2
गर्मी से बचाव के लिए जूस पीती महिलाएं।
2/2
झुंझुनूं शहर में फूलों को बर्फ डालकर गर्मी से बचाता फूल विक्रेता

Hindi News / Photo Gallery / Jhunjhunu / झुंझुनूं में गर्मी ने सताया, छूटे पसीने, लोग हुए बेहाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.