
झुंझुनूं निवासी एसपी को कर दिया एपीओ
झुंझुनूं . जिले के रहने वाले एसपी राजीव पचार को राज्य सरकार ने आदेश जारी कर एपीओ कर दिया है। उन्हें अलवर से हटा दिया गया है। अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल किया गया था। इसकी शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई थी। आरोपित भी गिरफ्तार नहीं हुए थे। इसके बाद सरकार ने ऐसा किया है। हालांकि सरकार ने आदेश में लिखा है कि प्रशासनिक कारणों से पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
इधर उदयपुरवाटी में भी ऐसी ही घटना
नहाती हुई महिला का वीडियो बनाया, वायरल की धमकी देकर करते रहे सामूहिक बलात्कार
- मोबाइल से वीडियो हटाने के लिए मांगे एक लाख
उदयपुरवाटी. एक युवक ने महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया, बाद में दोस्तों के साथ ब्लैकमेल कर सामूहिक बलात्कार करते रहे। आरोपित युवकों ने वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपए मांगे। आए दिन हो रही ज्यादती से परेशान पीडि़ता ने पूरी कहानी पति को बताई। इस पर पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपित युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सीआइ भगवान सहाय मीणा ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट देकर बताया कि दस जनवरी हरिपुरा निवासी मनीष सैनी ने उसका नहाते हुए का मोबाइल पर वीडियो बना लिया। आरोपी ने वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में एक लाख रुपए मांगे। पीडि़ता का आरोप है कि ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार बलात्कार किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी मनीष सैनी ने वीडियो गांव के जीतु सैनी और सुरेश जाट को दिया। इसके बाद तीनों आरोपी उसे डरा धमकाकर बलात्कार करते रहे। अपने साथ हो रही लगातार ज्यादती से परेशान महिला ने पति को अपने साथ हो रहे घटना के बारे में पति को बताया।इस पर थाने पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांंच शुरू कर दी है।
उदयपुरवाटी में फिर बलात्कार
क्षेत्र में एक माह के भीतर बलात्कार की 9वीं घटना है।ऐसे में अभिभावक व परिजन बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिन्तित हो गए हैं।
-तीन अप्रेल को पांच साल की मासूम नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया बलात्कार।
-11 अप्रेल को एक महिला ने शादी का झांसा देकर, 13 अप्रेल को शौच करने गई युवती का अपहरण कर बलात्कार किया।
-12 अप्रेल को घर में टीवी देख रही नाबालिग हुई शिकार।
-18 अप्रेल को छह साल की मासूम से बलात्कार।
-21 अप्रेल को किशोर ने घर में घुसकर नाबालिग के साथ बलात्कार किया।
-22 अप्रेल शौच के लिए गई नाबालिग से बलात्कार किया।
Published on:
07 May 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
