झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी के आरोप में मंगलवार को दो जनों को गिरफ्तार है। दोनों आरोपी दो तीन माह से यहां बाहर से लाकर स्मैक बेच रहे थे। इसके लिए बिना नंबर की मोटरसाइकिल व एक कार काम में ले रहे थे। आरोपी अपने सरगना से एक हजार रुपए प्रतिग्राम की दर से स्मैक लाते और अठारह सौ रुपए प्रतिग्राम की दर से बेचते थे। वे युवाओं को ज्यादा निशाना बना रहे थे। के थानाधिकारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि डीएसटी टीम के प्रभारी कल्याण सिंह को सूचना मिली थी। इसके बाद चूरू मार्ग पर नाकाबंदी की गई। आरपीएस कृष्ण राज जांगिड़ ने कार व बिना नंबर की मोटरसाइकिल रुकवा कर दोनों की तलाशी ली तो सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपी सुनसान व पहाड़ी इलाके में स्मैक बेचते हैं। पुलिस इनके सरगना की तलाश कर रही है। पकड़ने वाली टीम में जांगिड़, देगड़ा, कल्याण सिंह के अलावा एएसआई मुलायम सिंह, सिपाही मनरूप, महेश, हैड कांस्टेबल शशिकांत, सुरेश, विक्रम, महेन्द्र, हरीश व संदीप शामिल रहे।
पकड़े गए आरोपी
-दीपक पुत्र बाबूलाल मेघवाल, निवासी सैनिक नगर झुंझुनूं
-मोहम्मद सलीम पुत्र खादिम हुसैन निवासी आजमनगर झुंझुनूं
-मोहम्मद सलीम पुत्र खादिम हुसैन निवासी आजमनगर झुंझुनूं