राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में पंचायत समिति के पास प्रसिद्ध पेड़ा व्यवसायी से रंगदारी की मांग करते हुए फायरिंग करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग की साजिश में शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी चौरोडी (सूरजगढ़) निवासी राहुल उर्फ शाका मेघवाल है। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि 16 दिसंबर 2024 को चिड़ावा निवासी गगनदीप राव ने रिपोर्ट दी थी कि देर शाम को वह दुकान पर बैठा था। तभी एक बाइक पर दो युवक सवार होकर आए। जिसमें एक युवक बाइक को लेकर आगे निकल गया। दूसरा युवक दुकान पर पहुंचकर काउंटर पर बैठे गगनदीप को पर्ची पकड़ाई। जोकि नीचे गिर गई। गगनदीप पर्ची उठाने के लिए झुका तो आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गगनदीप व अन्य कर्मचारियों ने पीछे भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपियों के फरार होने पर पीड़ित गगनदीप ने पर्ची को संभाला तो उसमें रंगदारी मांगी हुई थी। जिसमें लिखा था कि एक करोड रुपए नहीं दिए तो अगली बार गोली दुकान पर नहीं सीधे तेरे पर चलेगी। पर्ची पर दीपू चौरोडी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना का नाम लिखा हुआ था। जिसके सबसे नीचे बड़े अक्षरों में क्षत्रिय गैंग का नाम लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी शरद चौधरी के निर्देश पर नौ टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर फायरिंग के षड्यंत्र में शामिल चौरोडी निवासी राहुल उर्फ शाका को सूरजगढ़ से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सामरिया ने बताया की फायरिंग के अन्य आरोपियों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस टीम में एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, डीएसपी विकास धींधवाल, रविंद्र कुमार, श्रवण कुमार, सतीश यादव, प्रवीण कुमार, संदीप पुनिया, दूसरी टीम में एएसपी फूलचंद मीणा, सीआई विनोद सामरिया, एसआई विक्रम सिंह, एएसआई ताराचंद, चौकी प्रभारी बलबीर चावला, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, संदीप कुमार, सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार, अमित सिहाग, बाबूलाल, अमित कुमार, सुनील कुमार, जोगेंद्र बराला, वीरेंद्र सिंह, मंड्रेला एसएचओ चंद्रभान, सुरेश, हरेंद्र, प्रवीण, अनिल, सुलताना एसएचओ भजनाराम, एएसआई राजेंद्र सिंह, नरेंद्र, मनोज, सूरजगढ़ एसएचओ सुखदेव सिंह चारण, प्रवीण कुमार, साइबर सेल से हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जितेंद्र थाकन, अरविंद कुमार, एजीटीएफ से शेर सिंह, दिनेश सांगवान, जोगेंद्र कुमार, संदीप गांधी, सतीश कुमार, दूसरी एजीटीएफ टीम से कल्याण सिंह, शशिकांत, मोहन भूरिया, हरीश, सुरेश, अमित, विक्रम, अंकित, सुरेंद्र काजला, अमित मोडसरा आदि शामिल थे।