झुंझुनू

छात्राओं ने टीचर पर लगाया बैड टच का आरोप, विभाग ने किया एपीओ

सभी छात्राएं सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं। शिकायत मिलने के बाद छात्राओं से बयान लेने की कोशिश की गयी थी, लेकिन बालिकाएं डरी होने के कारण कुछ भी नहीं बता पा रही हैं। झाझडिया ने आरोपी शिक्षक अशोक कुमार को मण्डावा से संबंद्ध कर दिया है। दो अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। विभागीय कार्यवाही जारी है। आरोपी तृतीय श्रेणी अध्यापक है।

झुंझुनूFeb 20, 2024 / 08:52 pm

जमील खान

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मण्डावा के खंड विकास शिक्षा अधिकारी ने शहीद सूबेदार हरनंद राय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी शिक्षक को कार्य से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। खंड विकास शिक्षा अधिकारी जयदीप झाझडिय़ा ने बताया कि 19 फरवरी को एक शिकायत पत्र मिला था, जिसमें शिक्षक अशोक कुमार के खिलाफ छात्राओं के साथ गलत हरकतें करने की शिकायत मिली थी।

यह भी पढ़ें

Good Touch Bad Touch की Class में बच्ची ने किया चौंकाने वाला खुलासा… मचा हड़कंप

सभी छात्राएं सातवीं कक्षा में पढ़ती हैं। शिकायत मिलने के बाद छात्राओं से बयान लेने की कोशिश की गयी थी, लेकिन बालिकाएं डरी होने के कारण कुछ भी नहीं बता पा रही हैं। झाझडिया ने आरोपी शिक्षक अशोक कुमार को मण्डावा से संबंद्ध कर दिया है। दो अन्य वरिष्ठ शिक्षकों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। विभागीय कार्यवाही जारी है। आरोपी तृतीय श्रेणी अध्यापक है।

Hindi News / Jhunjhunu / छात्राओं ने टीचर पर लगाया बैड टच का आरोप, विभाग ने किया एपीओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.