झुंझुनूं में यह जुटे जिला मुख्यालय पर एमडी चौपदार, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड, छात्रनेता उत्तम चौधरी, सुशील मालसरिया, संतोष सैनी, राजेश महला, धर्मपाल रावत, नवलगढ़ विधानसभा में विकास खीचड़,कामरान खान, सुरेश नेहरा, वसीम खान, रोनित मांजू, प्रदीप खीचड़, सुमित बेनीवाल, निकित गिल, खलील अरड़ावता व अन्य जुटे। उदयपुरवाटी में बंटी सैनी,नरेन्द्र गढ़वाल, रामकरण सैनी, सुनील खीचड़,साजिद मुद्गल, मण्डावा में नवाज शरीफ, नरेश बुडानिया, विनोद मीणा, अनीस खान, बख्तावर कांट ने पीएम को मेल व अन्य माध्यमों से केसीसी में नई तकनीक की मांग की। इसी प्रकार पिलानी में विपिन नूनिया,सुरेश बुडानिया,विमलेश बोला, सिद्धान्त जांगिड़ व अन्य ने पीएम से केसीसी शुरू करवाने की अपील की। सूरजगढ़ में मनफूल डैला, राजेश गोदारा, अंकित फोगाट, खेतड़ी में चुन्नीलाल चनेजा, शंकर गुर्जर, अनूप पटेल, उम्मेद बुरका, राजेश कसाना, किशोर बजाड़, ईश्वर पांडे, अभिमन्यु पारासर के नेतृत्व में हजारों युवाओं ने सेव केसीसी के लिए अभियान चलाया।
#savekcc #savekheticoppercomplex ……………………………………………………………………………. मरू सेना सभी सांसदों व विधायकों को लिखेगी पत्र
केसीसी के लिए मरूसेना भी आगे आई है। मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष जयन्त मूण्ड ने बताया कि एशिया में सबसे ज्यादा तांबा निकालने वाले केसीसी को नई तकनीक के साथ शुरू करवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन से पहले राज्य के सभी सांसदों व विधायकों को पत्र लिखा जाएगा।
केसीसी के लिए मरूसेना भी आगे आई है। मरुसेना के प्रदेशाध्यक्ष जयन्त मूण्ड ने बताया कि एशिया में सबसे ज्यादा तांबा निकालने वाले केसीसी को नई तकनीक के साथ शुरू करवाने के लिए आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन से पहले राज्य के सभी सांसदों व विधायकों को पत्र लिखा जाएगा।
युवा गुर्जर महासभा ने लिखा पत्र
युवा गुर्जर महासभा ने पीएम को पत्र लिखकर केसीसी नई तकनीक से चलाने की मांग की है। अध्यक्ष कृष्ण गुर्जर बाडलवास ने पत्र में लिखा है कि यदि प्लांट फिर से शुरू हो जाएं तो हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है।