झुंझुनू

चौपट हुआ नए साल पर जश्न का प्लान, राजस्थान में 28-31 दिसंबर तक सरकारी शिक्षकों की लगी ड्यूटी

28 से 31 दिसम्बर के बीच जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में ड्यूटी अधिकतर सरकारी शिक्षकों की लगी है।

झुंझुनूDec 25, 2024 / 06:48 pm

Suman Saurabh

Demo Photo

झुंझुनूं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से 28 से 31 दिसम्बर के बीच जिले में संस्कृत शिक्षा विभाग की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें प्रदेशभर के करीब पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 दिसंबर को जारी होंगे। झुंझुनूं जिले में कुल 59 सेंटर बनाए गए हैं। कुल 41 हजार के करीब छात्र-छात्राओं का पंजीयन है।
वहीं, सत्र 2024-25 के लिए शिक्षा विभाग ने 25 दिसबर से पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। अब शीतकालीन सत्र में ही परीक्षा आई है। परीक्षा में ड्यूटी अधिकतर सरकारी शिक्षकों की लगी है। अब कई तो ड्यूटी कटवाने के लिए अनेक प्रसास कर रहे हैं। कई तो छुटभैया नेताओं से भी फोन तक करवा रहे हैं। कोई सास ससुर की बीमारी का तर्क दे रहे हैं तो कोई माता-पिता के चेकअप का।

करवा चुके टिकट बुकिंग

अनेक शिक्षक व कर्मचारी ईयर एंडर पर घूमने का प्लान बना चुके। टिकट भी बुक करवा चुके। वाहन व होटल भी बुक कर चुके। अब उनकी ड्यूटी आने से कई मायूस हो रहे हैं। जिले में 28 से 31 तक परीक्षा होगी। झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा संख्या 29 दिसम्बर को 19 हजार 757 है। शिक्षकों को लगातार चार दिन ड्यूटी करनी होगी।

347 पदों के लिए परीक्षा

वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर परीक्षा हो रही है। इसमें सबसे अधिक 79 संस्कृत विषय के पद हैं। हिन्दी के 39, अंग्रेजी के 49, सामाजिक विज्ञान के 65, गणित के 68, विज्ञान के 47 पद शामिल हैं।

पूरे दिन ड्यूटी का रहेगा भार

पशुचर परीक्षा की तरह वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा दो पारियों में हो रहा है, जिससे वीक्षक कार्य में जिन शिक्षकों को लगाया जाएगा, उन्हें सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी। शिक्षा विभाग को उपार्जित अवकाश भी देने पडे़ंगे।

अभ्यर्थी यह रखें ध्यान

केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है, तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना पड़ेगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर भी नवीनतम रंगीन फोटो ही चस्पा करना होगा।
यह भी पढ़ें

1088 रुपए किराया, वह भी 16 साल से बकाया, राजस्थान रोडवेज का है यह चौंकाने वाला मामला

Hindi News / Jhunjhunu / चौपट हुआ नए साल पर जश्न का प्लान, राजस्थान में 28-31 दिसंबर तक सरकारी शिक्षकों की लगी ड्यूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.