उदयपुरवाटी के देवगांव में एक नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने घर में लडक़ी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन शोर मचाने पर भाग गया। जानकारी के अनुसार लडक़ी की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि मंगलवार को वह अपने पीहर गई हुई थी। घर में बच्चे और बेटी थी। इसके बाद बच्चे स्कूल चले गए और घर पर नाबालिग अकेली थी। इस पर पीछे से पप्पू मेव पुत्र कानाराम नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। लेकिन लडक़ी के चिल्लाने के कारण आस पास के लोग दौडकऱ आए। लोगों को देखकर आरोपित मौके से भाग गया।
अस्पताल से बाइक चोरी का प्रयास, युवक को पकड़ा
चिड़ावा.
राजकीय सामुदायिक अस्पताल में बुधवार सुबह एक युवक ने पार्किंग में खड़ी बाइक को चोरी कर ले जाने के प्रयास किए। मगर पार्किंग ठेकेदार की सतर्कता से बाइक चोरी होने से बच गई। बाद में युवक को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे के खेड़ला का बास निवासी अजय उर्फ सोनू अस्पताल पहुंचा। युवक सोनू अस्पताल में खड़ी एक बाइक को लेकर जाने लगा। जिस पर गेट पर खड़े पार्किंग ठेकेदार धर्मवीर ने बाइक की पार्किंग की पर्ची मांगी। मगर युवक ने पर्ची नहीं होने की बात कही तथा दस रुपए देने लगा। ऐसे में ठेकेदार धर्मवीर को युवक पर शक हो गया। इस बीच बाइक का असली मालिक भी पहुंच गया तथा बाइक ले जा रहे सोनू को पकड़ लिया। मामले की सूचना पर डॉ.कैलाश राहड़ व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौके पर पहुंचे। युवक को पकडकऱ अस्पताल लेकर गए। जहां सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए तो उसमें भी युवक बाइक ले जाते नजर आया। मामला बाइक चोरी के प्रयास से जुड़ा होने के कारण अस्पताल स्टाफ ने पुलिस को इतला दी। एएसआई कंवरपाल मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। अजय को शांतिभंग में पकड़ा।