चिड़ावा के वार्ड 31 निवासी मनोज शर्मा-गायत्री शर्मा की पुत्री वंशिका शर्मा गणित के भारी-भरकम सवालों को हल कर 10 वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुकी हैं। वर्तमान में आईआईटी मद्रास की छात्रा वंशिका जब गणित के करोड़ों के गुणा-भाग करती है तो लोग दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जाते हैं। वह एक समय में दो तरह के सवालों के जवाब दे देती है, जो कि काफी मुश्किल होता है।
इतना ही नहीं वह करोड़ों के पहाड़े भी सुना देती है। बचपन में मां गायत्री शर्मा ने दो अंकों की टेबल सुनाने की बोला तो वंशिका ने दिमाग को स्थिर रखते हुए मां के सवाल का जवाब दिया। बाद में किसी लड़की को दोनों हाथों से लिखते हुए देखा तो नई धुन सवार हो गई। वंशिका ने सोलन यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, जम्मू गर्ल्स कॉलेज में गणित को सरल तरीके से समझने के टिप्स दिए। वे बच्चों में गणित के भय को दूर करने के लिए सेमिनार भी लेती रही हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के 97 साल के बाबा, तीनों भाषाओं में कंठस्थ हैं इनको पहाड़े
यह 10 विश्व रेकॉर्ड
-वंशिका ने 2018 में 11 डिजिट की टेबल 39 सैकंड में लिखकर पहला रेकॉर्ड बनाया। -2018 में ही 280 अंकों की टेबल लिखकर दूसरा रेकॉर्ड कायम किया। -2018 में ही तीसरा वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। जो कि विश्व की सबसे बड़ी मल्टीप्लाई करके बनाया। -2019 में वंशिका ने 13 डिजिट की टेबल 47 सेकंड में लिखकर रेकॉर्ड बनाया। -2019 में इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में तीन-तीन अंकों की दो अलग-अलग टेबल दोनों हाथों से एक साथ एक मिनट से कम समय में लिखकर रिकॉर्ड बनाया।
-2019 में ही वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड में दो अलग-अलग अंकों की टेबल दोनों हाथों से एक साथ एक मिनट से कम समय में लिखकर रेकॉर्ड बनाया। -2020 में इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दस अंकों की टेबल बिना देखे 30 सेकंड में बोलकर कायम किया।
-2021 में आठवां वर्ल्ड रेकॉर्ड ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में वो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग अंकों के जोड़-बाकी की 50 सीरीज तक की कैलकुलेशन काउत्तर देकर रेकॉर्ड बनाया। -2022 में 10 अंकों के पहाड़े को बिना देखे 47 सेकंड में उल्टा एवं सीधा सुनाकर ओएमजी बुक ऑफ रेकॉर्ड में नाम लिखवाया।
-वंशिका ने 2023 में दसवां वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया। उन्होंने लेफ्ट हैंड से मल्टीप्लाई और राइट हैंड से डिवाइड के 20 प्रश्नों का हल 58 सैकंड में एक साथ लिखकर कायम किया।