जलदाय विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कस्बे में प्रतिदिन 56 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद उन्हें 25 लाख लीटर पानी ही प्रतिदिन उपलब्ध हो रहा है। इस पानी को जलदाय विभाग की टंकियों के माध्यम से तथा टैंकरों के माध्यम से आम जनता तक प्रतिदिन पहुंचने का प्रयास करते हैं।
जलदाय विभाग खुद भी महंगी दरों पर पानी के टैंकर खरीद कर आमजन की प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है। विभाग के अधिकारी बताते हैं कि विभाग की ओर से प्रतिदिन 85 टैंकर पानी खरीद रहे हैं। 55 टैंकर तो तीन उच्च जलाशयों में भरकर नल के माध्यम से आमजन को पानी मुहैया करवाते हैं। कुछ टैंकर आवश्यकता अनुसार मोहल्लों में भिजवाए जा रहे हैं। हाला ंकि कस्बे के लोगों की माने तो प्रतिदिन 85 टैंकर आमजन तक पहुंचते तो लोगों को पानी के लिए इतना भटकना नहीं पड़ता।