scriptRajasthan New Districts: राजस्थान के नए जिलों पर भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान | Rajasthan New Districts: Bhajanlal minister Avinash Gehlot big statement on new districts of Rajasthan | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan New Districts: राजस्थान के नए जिलों पर भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

Rajasthan News: गहलोत राज में बनाए गए राज​स्थान के नए जिलों पर सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बाद अब भजनलाल सरकार के मंत्री ने बड़ा बयान दिया है।

झुंझुनूSep 13, 2024 / 12:10 pm

Anil Prajapat

Avinash Gehlot
Jhunjhunu News: गहलोत राज में बनाए गए राज​स्थान के नए जिलों पर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच अब झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने रेवड़ियों की तरह जिले बांट दिए। जनसंख्या के अनुसार जिले बनाए जाने चाहिए। इनका फायदा जनता को मिलना चाहिए। हमारा प्रयास रहेगा कि वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर राजस्थान में निकायों के सभी चुनाव एक साथ हों।
बता दें कि हाल ही में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नए जिलों को लेकर बनाया दिया था। लेकिन, जब विवाद हुआ तो मदन राठौड़ ने यू-टर्न लेते हुए कहा था कि मेरा काम संगठन संभालना है। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्री अविनाश गहलोत के बयान पर राजनीति गरमा सकती है।
झुंझुनूं दौरे पर पहुंचे अविनाश गहलोत ने कहा कि गहलोत राज में रेवड़ी की तरह नए जिले बना दिए गए। मैं मानता हूं कि राजनीतिक फायदे के लिए हर सरकार ये करती है। लेकिन, नए जिलों के लिए मानदंड तय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 15 से 20 लाख की आबादी पर एक जिला हो। नए जिले बनाने से जनता को सुविधा हो और एक मैसेज जाना चाहिए कि हमने अच्छा काम किया है। लेकिन, कांग्रेस राज में कुछ ऐसे जिले बना दिए गए जिनकी जरूरत ही नहीं थी।
यह भी पढ़ें

Good News: दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, भजनलाल सरकार ने जारी किए ये आदेश

बारिश खत्म होते ही शुरू हो सड़कों का निर्माण

क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध में अधिकारियों से कहा कि कागजी तैयारी पूरी करके रख लो, बरसात खत्म होते ही सड़कों का निर्माण हर हाल में शुरू हो जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा के लिए जहां जमीन की जरूरत है, उसका आवंटन करवाया जाए। बजट की सभी घोषणा हर हाल में समय पर पूरी होनी चाहिए। जो शिलान्यास व लोकार्पण संभव है, उसकी तैयारी भी रखें। पंद्रह अक्टूबर तक नुकसान की गिरदावरी करने व बीड़ में जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए।

Hindi News/ Jhunjhunu / Rajasthan New Districts: राजस्थान के नए जिलों पर भजनलाल सरकार के मंत्री का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो