
झुंझुनूं। राजस्थान से अब मानसून की विदाई का वक्त नजदीक आ चुका है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार जयपुर (उत्तर), अलवर, दौसा और झुंझुनूं जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं झुंझुनूं जिले में रविवार सुबह कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हुई। तहसील रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा बरसात चिड़ावा में 35 व मलसीसर में 18 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा उदयपुरवाटी में 13, पिलानी में दस, सूरजगढ़ में छह, बिसाऊ में पांच, झुंझुनूं में दो व बुहाना में एक मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। बारिश के बाद भी दिनभर बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही। बरसात से खेतों में कटी पड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। अधिकांश खेतों में इस समय मूंग, चंवला, बाजरा आदि की फसल कटी पड़ी है। कई जगह फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। खेतों में कपास बिनने का काम भी किसान कर रहे हैं। बरसात से कपास को भी नुकसान हो रहा है।
चिड़ावा उप जिला अस्पताल में भरा पानी
चिड़ावा कस्बे में बरसात से कई जगह पानी भर गया। गोशाला रोड, विवेकानंद चौक, बागर समेत अन्य जगह पर सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीज व उनके परिजन को काफी दिक्कत हुई। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के बरामदे, एक्स रे रूम, लैब, पट्टी कक्ष, इंचार्ज रूम, इमरजेंसी रूम सहित अन्य कमरों में पानी घुस गया। बाद में पालिका दस्ते ने टैंकर की मदद से पानी निकाला। वहीं राजकीय अडूकिया स्कूल, इंदिरा रसोई, खटीकों का मोहल्ला, सूरजगढ़ रोड पर विश्वकर्मा मंदिर, लोहिया स्कूल की गली में पालिका ने पंप सैट लगाकर पानी निकाला।
Published on:
25 Sept 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
