16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan monsoon update: विदाई से पहले इन जिलों में आज बरसेंगे मानसूनी बादल, IMD का ताजा अलर्ट जारी

राजस्थान से अब मानसून की विदाई का वक्त नजदीक आ चुका है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
rain_alert_01.jpg

झुंझुनूं। राजस्थान से अब मानसून की विदाई का वक्त नजदीक आ चुका है। हालांकि अभी भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इस बीच जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार जयपुर (उत्तर), अलवर, दौसा और झुंझुनूं जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें- प्रमुख मसाला फसल जीरा में फिर तेजी, एक झटके में इतने रुपए हुआ महंगा, बिगड़ेगा रसोई का बजट

वहीं झुंझुनूं जिले में रविवार सुबह कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बरसात हुई। तहसील रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा बरसात चिड़ावा में 35 व मलसीसर में 18 मिलीमीटर हुई। इसके अलावा उदयपुरवाटी में 13, पिलानी में दस, सूरजगढ़ में छह, बिसाऊ में पांच, झुंझुनूं में दो व बुहाना में एक मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। बारिश के बाद भी दिनभर बादल छाए रहे और तेज हवा चलती रही। बरसात से खेतों में कटी पड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है। अधिकांश खेतों में इस समय मूंग, चंवला, बाजरा आदि की फसल कटी पड़ी है। कई जगह फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। खेतों में कपास बिनने का काम भी किसान कर रहे हैं। बरसात से कपास को भी नुकसान हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Assembly Elections 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज देंगे कई बड़ी सौगात

चिड़ावा उप जिला अस्पताल में भरा पानी
चिड़ावा कस्बे में बरसात से कई जगह पानी भर गया। गोशाला रोड, विवेकानंद चौक, बागर समेत अन्य जगह पर सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीज व उनके परिजन को काफी दिक्कत हुई। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के बरामदे, एक्स रे रूम, लैब, पट्टी कक्ष, इंचार्ज रूम, इमरजेंसी रूम सहित अन्य कमरों में पानी घुस गया। बाद में पालिका दस्ते ने टैंकर की मदद से पानी निकाला। वहीं राजकीय अडूकिया स्कूल, इंदिरा रसोई, खटीकों का मोहल्ला, सूरजगढ़ रोड पर विश्वकर्मा मंदिर, लोहिया स्कूल की गली में पालिका ने पंप सैट लगाकर पानी निकाला।