रामपुरा गांव में लगे महंगाई राहत शिविर में छात्रा ने मलसीसर के उपखंड अधिकारी हवाई सिंह के सामने यह पीड़ा व्यक्त की। इस पर एसडीएम ने तुरंत विद्युत निगम के जेईएन को बुलाया और शनिवार को ही रामपुरा गांव में पूनम के घर बिजली का कनेक्शन करवाया।
बलदेवदास सागरमल खेतान राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रामपुरा के बोर्ड टॉपर्स का गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शनिवार को सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम थे। तब छात्रा पूनम सिंघानिया ने अपनी बात एसडीएम को बताई तो तुरंत कनेक्शन हो गया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कला वर्ग की छात्रा पूनम पढ़ने में होशियार है। मां इंद्रा व पिता खेमचंद खेती करते हैं। पूनम पेंटिंग में भी पुरस्कार जीत चुकी। अब उसका पहला सपना शिक्षक बनकर नई पीढी को कम खर्चे में श्रेष्ठ शिक्षा देने का है। इस दौरान सीबीइओ राजेन्द्र सिंह खींचड़ सहित अनेक अधिकारी व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।