जानकारी के अनुसार बम फटने से घायल सेना के जवान रामरख की ढाणी निवासी नंदू सिंह शेखावत की इलाज के दौरान मौत हो गई। नंदू सिंह की पार्थिव देह को आज मंगलवार को गांव ला जा रहा है, जहां पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मां-पिता को नहीं दी गई जानकारी
नंदू सिंह के परिचितों को विभिन्न माध्यमों से उनकी मौत की सूचना मिल गई थी, लेकिन सोमवार को दिन भर तक इस सूचना को उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों से साझा नहीं किया गया। इस बीच गांव में गम का माहौल है।… और अचानक फट गया बम
नंदू सिंह अपने अन्य सहकर्मियों के साथ आठ मई को रोज़मर्रा की तरह ड्यूटी पर काम कर रहा था। इसी दौरान डीपो में अचानक से एक बम ज़ोरदार धमाके के साथ फट गया। बम फटने से नंदू सिंह सहित दो-तीन अन्य सैनिक घायल हो गए।सभी घायलों को लेह लद्दाख के ही आर्मी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन नंदू सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई में रेफर कर दिया गया, जहां पर सोमवार को नंदू सिंह ने अंतिम सांस ली। सूचना मिलने पर नंदू सिंह के बड़े भाई वेदप्रकाश और ओमप्रकाश भी चंडीगढ़ पहुंच गए।