कई साल से बंद है 10 के सिक्कों का लेनदेन
जिले में कई साल से 10 रुपए के सिक्कों का लेनदेन बंद है। जिले में बाहर से आने वाले लोग दस रुपए का सिक्का दुकानदार समेत किसी अन्य को देते हैं तो उन्हे मना कर दिया जाता है। चूरू शहर में चाय की दुकान चलाने वाले आनंद, ई-मित्र संचालक प्रकाश, किराणा स्टोर चलाने वाले शंकर व कंप्यूटर शॉप चलाने वाले शिवशंकर व युवा गणेश बताते हैं कि यहां पर 10 रुपए का सिक्का न कोई लेता है और न ही कोई देता है। इसी तरह झुंझुनूं शहर के गुढ़ा रोड पर दुकानदार अविनाश कुमावत बताते हैं कि जब ग्राहक ही 10 का सिक्का नहीं लेता है तो उनसे कौन लेगा। खाजपुर रोड पर व्यापारी अजय सैनी व सब्जी विक्रेता विष्णु सैनी बताते हैं कि यहां पर 10 रुपए का न कोई सिक्का लेता है और न ही देता है। यह भी पढ़ें
Weather Update : राजस्थान में इस दिन से पलट सकता है मौसम, 1-2-3-4 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम, जानें
इनका कहना है…
दस रुपए के सिक्के के लेन-देन के लिए कोई मना नहीं कर सकता है। रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए दस रुपए के सभी प्रकार के सिक्के चलन में हैं। चाहे झुंझुनूं हो या फिर कहीं दूसरी जगह सभी जगह दस रुपए के सिक्के पर कोई पाबंदी नहीं है। गोपाल प्रसाद, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर
यह भी पढ़ें
World AIDS Day : राजस्थान में युवाओं को घेर रहा एड्स, बांसवाड़ा में करीब 2500 पंजीकृत
शेखावाटी में अफवाह, 10 रुपए का सिक्का मान्य नहीं
दरअसल, शेखावाटी में यह अफवाह फैली है कि 10 रुपए का सिक्का मान्य नहीं है। इसके चलते लोग 10 का सिक्का लेने से लोग कतरा रहे हैं। जबकि रिजर्व बैंक ने कभी भी 10 रुपए के सिक्के बंद नहीं किए। कोई कारोबारी अगर इसे लेने से इनकार करे तो यह राष्ट्रीय मुद्रा का अपमान माना जाएगा। यह भी पढ़ें