झुंझुनू

Rajasthan: इन चार जिलों को बायो मेडिकल वेस्ट से मिलेगी मुक्ति, दिल्ली की कंपनी यहां करेगी निस्तारण

Rajasthan News: शेखावाटी के चार जिलों के अस्पतालों में होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए झुंझुनूं में प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा। इसके लिए नगर परिषद ने दिल्ली की एक कंपनी से करार किया है।

झुंझुनूSep 14, 2024 / 12:15 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan News: जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए झुंझुनूं में बायो मेडिकल वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा। मोडा पहाड़ की तलहटी के पास जहां पर वर्तमान में शहर का कचरा डाला जा रहा है, वहां पर एक खसरे पर इसका निर्माण किया जाएगा। नगर परिषद के माध्यम से दिल्ली की एक कंपनी से प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए जमीन का करार हो चुका है।
जानकारों की मानें तो अब यह कंपनी जल्द ही यहां पर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि दिल्ली की कंपनी से काफी समय पहले नगर परिषद से इसका करार हो चुका है। मोडा पहाड़ की तलहटी में जहां पर वर्तमान में शहर का कचरा डाला जा रहा है, उस क्षेत्र को चौबारी मंडी भी बोला जाता है। यहां पर ही यह प्लांट बनेगा।
यह भी पढ़ें

इस जिले में HIV संक्रमित रोगियों की होगी तलाश, एक टेस्ट से चंद मिनट में होगा खुलासा

इस कंपनी के साथ हुआ करार

वर्तमान में सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना क्षेत्र का बायो मेडिकल वेस्ट को ले जाने का कार्य एक कंपनी कई सालों से कर रही है। यह कंपनी वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बायो मेडिकल वेस्ट को डाल रही है। इसी कंपनी का नगर परिषद के साथ अब वेस्ट केे निस्तारण को लेकर मोडा पहाड़ के पास स्थित खसरे पर प्रोसेसिंग प्लांट लगने का करार तत्कालीन नगर परिषद आयुक्त दिलीपसिंह पूनियां के वक्त हुआ।

चार जिलों के वेस्ट का होगा निस्तारण

पहाड़ के पास लगने वाले प्रोसेसिंग प्लांट में अकेले झुंझुनूं जिले का बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नहीं होगा। यहां पर चारों जिलों सीकर, चूरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना के निजी व सरकारी अस्पतालों समेत सीकर, चूरू व झुंझुनूं के मेडिकल कॉलेज में होने वाले वेस्ट को प्रोसेस किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अलवर के रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ज़ुबैर खान का निधन, लंबे समय थे बीमार; प्रदेश में शोक की लहर

लोग कर रहे हैं विरोध, धरना-प्रदर्शन

मोडा पहाड़ के पास बायो मेडिकल वेस्ट के लिए प्रोसेसिंग प्लांट बनाने का विरोध हो रहा है। इस क्षेत्र के लोग इसके लिए विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जा चुका है। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके हैं। इसके लिए बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण जन संघर्ष समिति की ओर से अभियान भी चला रखा है। जिसमें विरोध के साथ-साथ होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है। लोगों के विरोध के चलते आगे क्या निर्णय होता है। प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा या नहीं, यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा। बायो मेडिकल वेस्ट कंपनी के द्वारा वेस्ट उठाने को लेकर भी कुछ समय पहले सवाल उठे थे कि पूरे मानदंड नहीं अपनाने के बाद भी उसे यह काम दिया जाता रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान से इस दिन होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

सोलिड वेस्ट प्लांट भी बनेगा

मोडा पहाड़ के पास बायो मेडिकल वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के अलावा शहर से उठने वाले कचरे के लिए भी सोलिड वेस्ट प्लांट बनेगा। यह प्लांट नगर परिषद बनाएगी। वर्तमान में पूरे शहर का कचरा यहीं पर डाला जा रहा है।

इनका कहना है…

झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ का कहना है कि, यहां बायो मेडिकल वेस्ट डाला नहीं जाएगा। इसके लिए प्रोसेसिंग प्लांट बनेगा। यह प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है। जमीन का अनुबंध तत्कालीन आयुक्त के समय हुआ था। जहां पर शेखावाटी के बायो मेडिकल वेस्ट प्रोसेस होगा। प्रोसेसिंग प्लांट बनने के बाद आगे की स्थिति क्लीयर होगी। वर्तमान में दिल्ली की कंपनी बायो मेडिकल वेस्ट को जयपुर लेकर जा रही है। उसी के साथ यह अनुबंध हुआ है। प्रोसेसिंग प्लांट के अलावा यहां पर सोलिड वेस्ट प्लांट भी लगेगा।
वहीं, झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. राजकुमारी डांगी ने बताया कि, लंबे समय से संबंधित कंपनी जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट उठा रही है। इसके लिए टेंडर जयपुर से हुए हैं। हमारा इसमें कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें

डोटासरा ने किरोड़ीलाल को लेकर फिर से दिया बयान; तेजा दशमी पर किया शक्ति प्रदर्शन, क्या हैं मायने?

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan: इन चार जिलों को बायो मेडिकल वेस्ट से मिलेगी मुक्ति, दिल्ली की कंपनी यहां करेगी निस्तारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.