scriptRajasthan : उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला | Rajasthan : Case registered against former Udaipurwati MLA Virendra Pratap Singh | Patrika News
झुंझुनू

Rajasthan : उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

पुलिस के अनुसार सिंगनोर निवासी राकेश देवठिया ने मामला दर्ज कराया है कि गुढ़ा नवलगढ़ रोड पर गणपति कॉलोनी के नाम से एक कॉलोनी काटी गई थी।

झुंझुनूMay 05, 2024 / 11:30 am

Anil Prajapat

झुंझुनूं। गुढ़ागौड़जी थाने में उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ 24 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला इस्तगासा के जरिए दर्ज कराया गया है। तीनों पर पैसे लेकर दुकानों की रजिस्ट्री नहीं कराने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार सिंगनोर निवासी राकेश देवठिया ने मामला दर्ज कराया है कि गुढ़ा नवलगढ़ रोड पर गणपति कॉलोनी के नाम से एक कॉलोनी काटी गई थी। इसमे पांच दुकानों का सौदा मई 2023 में 87 लाख में पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, हुक्मपुरा निवासी श्याम सुंदर शर्मा और टोडी निवासी झंडूराम से तय हुआ था।
यह भी पढ़ें

कैबिनेट मंत्री खराड़ी को धमकी देने के आरोपी ट्रेस लेकिन पकड़ से दूर, टीमें दे रही दबिश

साई पेटे 22 लाख रुपए भी लिए थे। उसके बाद शेष बची रकम रजिस्ट्री कराने पर देने की बात हुई। थोड़े दिन बाद एक लाख साठ हजार रुपए और लिए और 60 हजार रुपए फोन पे करवाए थे। लेकिन, उक्त पांचों दुकानों की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan : उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक सहित 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो