राजस्थान के झुंझुनूं जिले के प्रशासन व पुलिस की कार्यशैली पर झुंझुनूं के लोग सवाल उठा रहे हैं। बिसाऊ शहर में मुख्य बस स्टैंड पर चाइनीज मांझा बेचते एक जने को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड पर बिसाऊ निवासी गोविन्द बंसल तख्त डालकर पतंग व चाइनीज मांझा बेच रहा था। पुलिस ने पांच चरखी चाइनीज मांझे की बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं मंडावा में पुलिस व प्रशासन की भारी भरकम टीम ने प्रतिबंधित मांझे की पंद्रह सौ से ज्यादा चरखी जब्त की। शहरवासियों का सवाल है कि मंडावा में पुलिस मामला दर्ज क्यों नहीं कर रही? आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? जबकि बिसाऊ में पांच चरखी मिलने पर ही व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। मंडावा कस्बे में पुलिस और प्रशासन ने चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मंडावा पुलिस थाने के एसएचओ, तहसीलदार और नगर पालिका ईओ की संयुक्त टीम ने वार्ड 21 स्थित चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली से 1500 से ज्यादा चाइनीज मांझे की चरखियां जब्त की हैं। इन चरखियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। चरखी 23 डिब्बों में भरी हुई थीं, वजन करीब 8-9 क्विंटल था।मुखबिर की सूचना पर मंडावा थानाधिकारी रामपाल मीणा, तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर और नगरपालिका ईओ प्रमोद जांगिड़ की टीम शाम साढ़े छह बजे के करीब कस्बे के वार्ड नंबर 21 में चिरंजीलाल तोलासरिया हवेली पहुंची। जहां पर टीम ने छापा मारा तो अंदर भारी मात्रा में चाइनीज मांझा रखा हुआ था। टीम के सदस्यों के सहयोग से हवेली से चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद की। इसके बाद टीम ने नगरपालिका के सामने ही जेसीबी की मदद से चरखियों को तोड़कर ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर ले गई और कचरे में डाला गया।