बस स्टैंड शिफ्ट के पक्ष में बैठक, सोमवार को निकालेंगे रैली
युवा विकास संघर्ष समिति, शहर के युवाओं की टीम ने पशु चिकित्सक अनिल खींचड़ की अध्यक्षता में दूसरे दिन रविवार को सभा की। जिसमें बस स्टैंड शिफ्ट करने के फैसले का स्वागत करते हुए इस फैसले को जनहित में बताया। सभा में डा. खींचड़ ने कहा कि इस फैसले से शहर के विकास को गति मिलेगी। अगर इस फैसले को बदला जाता है तो भूख हड़ताल की जाएगी। सभा को संजीव चाहर, अनिल झाझडिय़ा, उमेश समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने संबोधित किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी जारी रहा और सोमवार को जन समर्थन में रैली निकाली जाएगी।
प्रशासन ने लिया जायजा
रविवार को प्रशासन ने नए बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम राजेंद्र अग्रवाल ने सफाई, रोशनी व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम ने संबंधित को कमियों को दूर करने की हिदायत दी।