scriptराजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष बोले- शहीद का मंदिर बनाकर उसे पूजें | Prem Singh Bajor says temple of Martyr should be made as tribute | Patrika News
झुंझुनू

राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष बोले- शहीद का मंदिर बनाकर उसे पूजें

प्रेम सिंह बाजौर ने कहा है कि जिस गांव का बेटा शहीद हो उस गांव में उसका मंदिर बनाकर उसे पूजना चाहिए।

झुंझुनूOct 06, 2017 / 11:40 am

Nakul Devarshi

prem singh bajor
झुंझुंनू।

राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा है कि शहीद किसी जाति और धर्म का नहीं होता वो देवता के सम्मान पुज्यनीय होता है। बाजौर गुरुवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति के हमीनपुर में शहीद ओमवीर सिंह की मूर्ति अनावरण समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस गांव का बेटा शहीद हो उस गांव में उसका मंदिर बनाकर उसे पूजना चाहिए। किसी भी शुभ कार्य और परेशानी के समय उसके सामने मन्नत मांगनी चाहिए। उनका विश्वास है कि उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि शहीद देश की धरोहर है और जिस घर और गांव में शहीद होता है वहां शहीद की वीरांगना, माता-पिता तथा गांववासी भी धन्य हो जाते है।

समारोह में सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि भारत देश में जय जवान और जय किसान का नारा हमेशा बुलंद रहा है। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिला सर्वाधिक सैनिकों और सर्वाधिक शहीदों के मामले में अग्रणी स्थान पर है।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदरलाल एवं सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि सरकार शहीद परिवारों के हर दुख और दर्द में उनके साथ है उन्होंने कहा कि सरकार उनके लाडले की कमी तो पूरी नहीं कर सकती, लेकिन उनको किसी भी प्रकार का दुख और परेशानी नहीं हो उसके लिए वे हर संभव मदद के लिए तैयार है। इस दौरान अतिथियों ने शहीद वीरांगना, शहीद के माता-पिता का शॉल ओढाकर सम्मान किया।

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष बोले- शहीद का मंदिर बनाकर उसे पूजें

ट्रेंडिंग वीडियो