झुंझुनू

Rajasthan : जिंदा आदमी का किया पोस्टमार्टम, डीप फ्रीजर में रखा, दाह संस्कार के लिए चिता पर लेटाया तो चलने लगी सांसें

Jhunjhunu News : झुंझुनूं शहर के सबसे बड़े राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई है।

झुंझुनूNov 22, 2024 / 08:41 am

Kamlesh Sharma

झुंझुनूं। शहर के सबसे बड़े राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल के डॉक्टरों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां एक जिंदा आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया गया। उसे मृत मानकर डीप फ्रीजर में भी रख दिया गया। एक संस्था के लोग व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए और चिता पर लेटाया तो उसकी सांसें चलने लगीं। चिकित्सकों ने जिसे मृत घोषित कर दिया था, उसका अब उसी अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत सामान्य है। जिला कलक्टर ने पूरी मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।

क्या है मामला

मामले के अनुसार झुंझुनूं के मां सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाले विमंदित रोहिताश्व (47) की गुरुवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई। झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल की इमरजेंसी में उसका इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल की मोर्चरी के डीप फ्रीज में भी रखवा दिया गया। दो घंटे बाद पोस्टमार्टम फिर पंचनामा भी बनाया गया।
यह भी पढ़ें

‘आज आखिरी बार जा रहा हूं कॉलेज, फिर नहीं जाऊंगा…’ रामकेश के आखिरी शब्द याद कर बेसुध हुई मां

चिता पर चलने लगीं सांसें

डॉक्टरों ने मृत मानकर व्यक्ति को संस्थान को सौंप दिया। संस्था के लोगों ने श्मशान में जब उसको चिता रखा तो उसकी सांसें चलने लगीं। उसके शरीर में हरकत देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए। इसके बाद उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। अब उसका बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है और हालत सामान्य बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

26 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फिर भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गया शुभम

अस्पताल में मचा हड़कम्प

इधर मामला सामने आने के बाद अफसरों के हाथ पैर फूल गए। कलक्टर रामावतार मीणा ने कमेटी का गठन किया। कलक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में देर रात तक डॉक्टरों की बैठक चलती रही। बैठक के बाद सभी अधिकारी वापस कलक्टर के पास पहुंचे। वहां भी बैठक चलती रही। उच्च अधिकारियों से बात करते रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan : जिंदा आदमी का किया पोस्टमार्टम, डीप फ्रीजर में रखा, दाह संस्कार के लिए चिता पर लेटाया तो चलने लगी सांसें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.