इन कैफे पर दी गई दबिश पुलिस ने रॉयल कैफे, लव बाइट कैफे, अवध कैफे, आरजे 18 फौजी कैफे, द किंग कैफे, आरजे 18 कैफे, चौधरी कैफे, कुलहरि कैफे, बैकबेंच कैफे, जोकर कैफे, फ्रेंडस व सनामीका कैफे पर दबिश दी गई।
कई कैफे संचालक हुए फरार कार्रवाई के दौरान पुलिस के चार कैफे संचालक ही हाथ लगे। पुलिस ने प्रीतम मेघवाल निवासी महरमपुर, अनिल मेघवाल निवासी बीबासर, रमेश जाट निवासी कोलिंडा व सिकंदर कायमखानी निवासी पुरा की ढाणी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य कैफे के संचालक भनक लगने पर फरार हो गए।
ये युवक आए पुलिस की पकड़ में
ये युवक आए पुलिस की पकड़ में
कैफे में अवांछित गतिविधियों में पाए जाने पर नरेश कुमार, योगेंद्र करोल, विजयकुमार, योगेंद्र, विकास, संजय खान, अनिल कुमार, सरफरोज, शोयब खान, अंकित, नवीन, आर्यन, पवन कुमार, फरहान, अभिषेक कुमार, अभिषेक जांगिड़, संदीप, नितेश, अनूप, जगमोहन, हरिश, पंकज, हनुमान, वीरेंद्रसिंह, मोहम्मद अकरम व कर्मवीर को गिरफ्तार किया गया।