पिलानी कस्बे में पुलिस पर हमला क्यों किया गया। इसका कारण पुलिस के भी समझ में नहीं आ रहा है। थानाधिकारी रणजीत सेवदा का कहना है कि पुलिस को कस्बे के निवासी विक्रम गुर्जर के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम तीन बाइक लेकर सर्च करने गई थी। विक्रम के घर के पहले ही भरत बालापोता का घर है। वहां पर उसके परिवार के सदस्य ने सिपाही राजकुमार पर बोतल से वार कर दिया। बाद में घर में बंधा पिटबुल डॉग खोल दिया गया। डॉग ने तीन जवानों पर हमला कर दिया।
गाजियाबाद में भी एक पिटबुल डॉग ने एक लड़के को बुरी तरह काट खाया था। उसका पूरा चेहरा और शरीर लहुलूहान हो गया। लड़के को 125 टांके लगवाने पडे थे। ्र लखनऊ में कुछ समय पहले जब पिटबुल ने अपने मालिक की मां को जगह जगह काटकर मार डाला था, तब उस घटना से सनसनी फैल गई थी। कुछ माह पहले जयपुर में भी एक बच्चे पर हमला कर दिया गया था।
किस नस्ल के
झुंझुनूं के पशुचिकित्सक डॉ अनिल खींचड़ के अनुसार पिट बॉल शब्द अमरीका में बुलडॉग और टेरियर्स के वंशजों की नस्ल के डॉग को कहा जाता है। वहीं यूके जैसे दूसरे देशों में इसे अमरीकन पिट बुल टेरियर यानि एपीबीटी नाम से जाना जाता है।