राजस्थान के झुंझुनूं विधानसभा के उप चुनाव 2024 में 18 से उन्नीस वर्ष के मतदाताओं ने जोरदार उत्साह दिखाया। विधानसभा क्षेत्र में 18 से उन्नीस वर्ष के कुल 10 हजार 105 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से अधिकांश ने मतदान के बाद सेल्फी भी ली। मतदान के लिए पिलानी से आए गर्वित बुडानिया ने बताया कि वह पिलानी से इंजीनियरिंग कर रहा है। मतदान के लिए ही यहां आया है। पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लगा। वहीं जिला परिषद के बूथ पर युवतियां ने बताया कि पहली बार मतदान करना अच्छा लगा।
मतदान के बाद क्या बोले प्रत्याशी
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए झुंझुनूं की जनता और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। अमित ओला, कांग्रेस प्रत्याशी छत्तीस कोम ने साथ दिया हर वर्ग व छत्तीस कोम ने अकल्पनीय साथ दिया। मैं झुंझुनूं के विकास व मतदाताओं के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा मिलूंगा। राजेन्द्र भाम्बू, भाजपा प्रत्याशी मुस्लिम समाज ने विश्वास जताया एक तरफ सरकार थी । एक तरफ 70 साल से एक परिवार का राज था। दोनों को ठुकरा कर जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। झुंझुनूं के मुस्लिम समाज के लोगो ने मेरे पर जितना विश्वास जताया उतना आज तक किसी पर नही जताया।
राजेंद्र गुढा, निर्दलीय प्रत्याशी