झुंझुनू

Video: झुंझुनूं को मिली बड़ी सौगात : खेतड़ी के जंगल में पैंंथर सफारी शुरू, पहले दिन यह रहा नजारा

वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने की वर्चुअली शुभारंभ, खेतड़ी में सीएम सलाहकार डॉ. जितेंद्रसिंह रहे मौजूद, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, फिर से लौटेगा खेतड़ी में पर्यटन, अपनी ऐतिहासिक विरासत के लिए पहचान है खेतड़ी की, लेकिन अब जंगल सफारी से और भी बढ़ेगा पर्यटन

झुंझुनूJun 05, 2023 / 06:38 pm

pushpendra shekhawat

Video: झुंझुनूं को मिली बड़ी सौगात : खेतड़ी के जंगल में पैंंथर सफारी शुरू, पहले दिन यह रहा नजारा

खेतड़ी (झुंझुनूं). विश्व पर्यावरण दिवस पर झुंझुनूं जिले को बड़ी सौगात मिली है। खेतड़ी में पैंथर सफारी की शुरुआत कर दी गई। इससे यहां खुली जिप्सी में पैंथर सहित अन्य वन्य जीवों का दीदार किया जा सकेगा।
खेतडी बांशियाल वन्य जीव अभ्यारण में जंगल सफारी का वर्चुअल उद्घाटन सोमवार सुबह जयपुर के अल्बर्ट हॉल से वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने किया। खेतड़ी के अभ्यारण क्षेत्र के समदेडा पार्क में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता कैप्टन गज सिंह ने की। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान एक एनीकट के पास उन्हें पैंथर दिखाई दिया।
पर्यटकों का होगा इजाफा
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी का इतिहास और उसकी विरासत पूरे विश्व में अलग पहचान रखती है। लेकिन अब वन विभाग और पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयासों से जंगल सफारी शुरू की गई है। जिससे खेतड़ी में पर्यटकों की संख्या का इजाफा होगा। साथ ही यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
यह रहेगा टिकट दर
यहां 605 रुपए देशी पर्यटक के लिए, 975 रुपए विदेशी पर्यटक के लिए और 525 रुपए विद्यार्थी के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है। बुकिंग के लिए ईमित्र काउंटर भी स्थापित किया गया है। वन विभाग की साइट पर ऑनलाइन बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है।
यहां देखें वीडियो

Hindi News / Jhunjhunu / Video: झुंझुनूं को मिली बड़ी सौगात : खेतड़ी के जंगल में पैंंथर सफारी शुरू, पहले दिन यह रहा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.