झुंझुनूं. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बीएसटीसी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर मान महेन्द्र सिंह भाटी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है, स्काउट गाइड शिविरों में अनुशासन, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, शिविर कला, कम संसाधनों में अधिक कार्य करना, चरित्र निर्माण, व्यक्तित्व विकास, सहित अनेक स्काउट गाइड कौशल सिखाए जाते हैं, जिससे भविष्य में राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार हो सके।