इसके आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। वारदात के बाद मंगलवार को भी डीएसपी विकास धींधवाल, सीआई विनोद सामरिया और चौकी प्रभारी बलवीर चावला के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें वारदात से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे। सूत्रों के अनुसार गिरोह के दो सदस्यों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया। अलग-अलग जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आते हैं। जो कि करीब पांच-साढ़े पांच बजे सूरजगढ़ की तरफ से बाइक पर सवार होकर चिड़ावा पहुंचते हैं। बाद में चौधरी कॉलोनी होते हुए मिठाई की दुकान पर रैकी कर फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर वापस इसी रास्ते से फरार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें
2.5 करोड़ के बिल पास कराने के लिए 2 लाख की घूस लेते अधीक्षण अभियंता गिरफ्तार, कोटा आवास से मिली सवा 9 लाख नकदी
उधर, सीकर से विजयभान सांखला के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय एफएसएल टीम और एमओबी टीम ने साक्ष्य जुटाए। फायरिंग के आरोपियों ने दुकान के काउंटर पर बैठे गगन राव को रंगदारी की पर्ची थमाकर एक करोड़ की डिमांड की गई थी। पर्ची पर क्षत्रिय गैंग का लिखा हुआ था। जिसमें गिरोह के सदस्य दीपू चौधरी, प्रदीप पहलवान और प्रिंस डीडवाना नाम भी लिखा हुआ था।इंस्टाग्राम पर बना रखा पेज
पुलिस को इंस्टाग्राम पर क्षत्रिय गैंग के नाम से एक पेज मिला है। इस पर कुछ युवकों ने हथियारों के साथ रील भी डाल रखी है। एक अन्य ग्रुप क्षत्रिय गैंग 302 के नाम से भी है। इस पेज में प्रदीप पहलवान के नाम से भी रील शेयर कर रखी है। हालांकि पुलिस इस पेज की सत्यता को लेकर जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें