सोमवार सुबह करीब ग्यारह बजे सेवानिवृत सैनिक राजेश कुमार ने बुहाना- भिर्र सड़क मार्ग पर बालास के पास सडक किनारे गड्ढ़े में एक मिठाई के थैले में नवजात बालिका को देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाया। एम्बुलेंस से बालिका को अस्पताल लेकर आए।
जमकर बरसेगा पानी, दड़ा की सच होगी भविष्यवाणी!
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया। नवजात बालिका का शव चिड़ावा की एक मिठाई की दुकान के थैले में डालकर फेंका गया। पुलिस ने बालास निवासी राजेश कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे कहते हैं …जाको राखे साइयां, मार सके न कोय!
रात को हुआ जन्म
राजकीय सामुदायिक अस्पताल बुहाना की डॉ. पूनम डैला ने बताया कि बालिका का जन्म रविवार रात को हुआ प्रतीत हो रहा है। रात को अधिक सर्दी में बालिका को सड़क किनारे फेंके जाने से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने नवजात बालिका का पोस्टमार्टम कराया। नवजात बालिका का डीएनए सैंपल भी संग्रहण किया गया है।